Dandiya Night Hairstyle: नवरात्रि (Navratri) के पावन दिन शुरू होने में अब बस 2 दिन ही बचे हैं. इन दिनों का सभी को काफी ज्यादा इंतजार रहता है. बहुत से लोग नवरात्रों में होने वाली डांडिया नाइट (Dandiya Night) के लिए जमकर शॉपिंग (Shopping) करते हैं. साथ ही बहुत से ऐसे हैं जो तय नहीं कर पाते कि इस डांडिया नाइट पर वह कौन-सी हेयरस्टाइल (Hair Style) बनाएं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं डांडिया नाइट के लिए सुंदर सी ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल बनाना, तो आइए देखते हैं ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में जिन्हें आप अपना सकते हैं और डांडिया नाइट में अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
हेयरस्टाइल्स के टिप्स | Hair Style Tips
गोटा पट्टी लेस का करें इस्तेमाल
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप इस बार डांडिया नाइट में कोई मल्टीकलर वाली चनिया चोली या ड्रेस पहन रही हैं, तो आप इस हेयरस्टाइल को अपना सकती हैं. यह काफी सुंदर और अलग लगती है और आपके आउटफिट के साथ मैच भी कर सकती है.
कौड़ियों का करें इस्तेमाल
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस डांडिया नाइट अपनी हेयरस्टाइल को सिंपल रख सकती हैं. इसके लिए आप फ्रंट से कोई स्टाइल बनाकर पीछे रंग-बिरंगी कौड़ियों से बालों को सजा सकती हैं. यह बहुत सुंदर और ट्रेंडी लुक देता है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?
डोरियों का करें इस्तेमाल
डांडिया नाइट में आप चोटी बनाकर उसमें रंग-बिरंगी डोरियों का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपको मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाएंगी.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी है और आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं, तो इस बार उसे बालों की चोटी में सजाकर स्टाइलिश हेयरडू बना सकती हैं.
सिंपल लेस का करें इस्तेमाल‘
आप सिंपल लेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे चोटी में रैप करना बेहद आसान है और यह हर आउटफिट के साथ अच्छा लगता है.
ये भी पढ़ें- Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन