---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

क्या बच्चे को पिलाते हैं गाय का दूध? एक्सपर्ट ने कहा बच्चों की किडनी के लिए हो सकता है खतरनाक

ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो 1 साल से छोटे बच्चे को गाय के दूध का सेवन कराते हैं, लेकिन इस बात से अंजान रहते हैं कि यह बच्चे की किडनी और सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है. अगर आप भी इस बात से अनजान हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 24, 2025 18:42
cow milk
जानिए गाय का दूध क्यों हो सकता है ये खतरनाक. Image Source Freepik

Parenting Tips: आज के समय में बहुत से माता-पिता हैं जो अपने छोटे बच्चों को गाय का दूध (Milk) पिलाते हैं, खासकर 1 साल से कम उम्र के बच्चों को. पहले के समय से यह कहा जाता है कि एक साल से छोटे बच्चे को केवल मां का दूध ही देना चाहिए, जो कि उसकी सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवी मलिक के अनुसार, अगर आप अपने एक साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध पिलाते हैं, तो यह उसके लिए बेहद (Cow Milk) खतरनाक हो सकता है. अगर नहीं जानते, तो आइए इस बात को गहराई से समझते हैं.

1 साल से कम बच्चों को न दें गाय का दूध

डॉ. रवी मलिक के अनुसार, अगर आप अपने एक साल से छोटे बच्चे को गाय का दूध दे रहे हैं, तो आज से ही इसे बंद कर दें.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (Indian Academy of Pediatrics), अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (American Academy of Pediatrics), यूनिसेफ (UNICEF) इन सभी के अनुसार, एक साल से कम उम्र के बच्चे को गाय का दूध नहीं पिलाना चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों को दूध या चाय के साथ देते हैं ये एक चीज? एक्सपर्ट ने कहा आज से ही करें बंद, सेहत हो सकती है खराब

डॉ. मलिक का मानना है कि गाय के दूध में आयरन, विटामिन E, विटामिन C और आवश्यक फैटी एसिड्स (Fatty Acids) नहीं होते. इसके विपरीत, गाय के दूध में प्रोटीन (Protein), सोडियम (Sodium), और पोटैशियम (Potassium) की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिसे छोटा बच्चा और उसकी किडनी (Kidney) संभाल नहीं पाते हैं.

---विज्ञापन---

स्किन एलर्जी और ब्लीडिंग का खतरा

डॉ. मलिक ने यह भी बताया कि कई बार गाय का दूध पिलाने से बच्चों को स्किन एलर्जी (Skin Allergy) होते हैं, जिसे CMPI (Cow Milk Protein Intolerance) कहा जाता है. इस स्थिति में बच्चे को आंतरिक रक्तस्राव (Intestinal bleeding) हो सकता है, और स्टूल में ब्लड (Blood) आ सकता है. इसलिए अगर आप अपने बच्चे को गाय का दूध पिलाते हैं तो आज से ही बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चे के दिमाग के लिए दुश्मन हैं ये 5 आदतें, साइकोलॉजिस्ट ने कहा पैरेंट्स ना करें ये गलतियां

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Sep 24, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.