---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Cooking Tips: रोजाना की किचन झंझट से मिलेगी राहत, जब जानेंगे ये 5 टिप्स

आजकल खाना बनाते समय काफी ज्यादा दिक्कतें आती हैं। इसके साथ ही बहुत समय भी लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिन्हें आप रोजाना की जिंदगी में अपना सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 3, 2025 13:20

Cooking Tips: आज के समय में महिलाएं घर के साथ-साथ बाहर के कामों में भी बराबरी से हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में रसोई के काम को आसान और कम समय में पूरा करना जरूरी हो जाता है। खाना बनाना एक जिम्मेदारी तो है ही, लेकिन अगर कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाए जाएं तो यह काम मजेदार और आसान हो सकता है। बहुत सी महिलाएं खाना बनाते समय छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करती हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए कुछ आसान और उपयोगी कुकिंग टिप्स अपनाए जा सकते हैं तो आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

सभी सामग्री पहले से तैयार रखें

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो हफ्ते की चीजों को पहले से ही स्टोर कर लें। जैसे टमाटर का पेस्ट, प्याज का पेस्ट, अदरक-लहसुन को चॉप करके रख लें। इससे आपको खाना बनाने में आसानी होगी और बार-बार चीजें ढूंढनी नहीं पड़ेंगी, जिससे काम आसान होगा।

---विज्ञापन---

स्मार्ट किचन टूल्स का इस्तेमाल करें

स्मार्ट किचन टूल्स का उपयोग करें। आप चॉपर, ग्रेटर, प्रेशर कुकर और सिलिकॉन स्पैटुला जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके काम को तेज और सुविधाजनक बनाते हैं और समय व मेहनत दोनों बचाते हैं।

Image Source Freepik

कम तेल में स्वादिष्ट खाना बनाएं

न रखें कि तेल की मात्रा सीमित रखें और तवा या नॉन-स्टिक कढ़ाई का इस्तेमाल करें। इससे खाना हेल्दी रहेगा और ज़् समय भी नहीं लगेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Monsoon Recipe: इस मॉनसून घर पर बनाएं जयपुर की मशहूर कचौड़ी मेहमान भी पूछेंगें, होटल से मंगाई है क्या?

बचे हुए खाने को दोबारा इस्तेमाल करें

ऐसे बहुत से लोग हैं जो बचे हुए चावल को फेंक देते हैं। आप चाहें तो बचे हुए चावल से तले हुए चावल (फ्राइड राइस), बची हुई दाल से पराठे या पकौड़े बनाए जा सकते हैं। इससे खाना बर्बाद नहीं होगा और कुछ नया भी बन जाएगा।

साफ-सफाई का ध्यान रखें

खाना बनाते समय साथ-साथ बर्तन धोते रहें और किचन को साफ रखें। इससे अंत में ज्यादा काम नहीं बचेगा और रसोई हमेशा व्यवस्थित रहेगी।

ये भी पढे़ं- Kitchen Tips: चॉपिंग बोर्ड पर दिखती नहीं लेकिन होती है गंदगी, जानिए कैसे करें पूरी तरह से साफ

First published on: Aug 03, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें