Chocolate Day 2023: प्रेमियों का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) का आज तीसरे दिन-चॉकलेट डे हैं। हर साल की तरह 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। पार्टनर एक दूसरे को गिफ्ट्स देने के साथ चॉकलेट भी खिला रहे हैं।
वैलेंटाइन वीक को प्यार का इजहार (Chocolate Day Tips for Better Love Life) करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस सप्ताह आप भी अपनी दिल की बात किसी से कह सकते हैं। इसके अलावा अगर जिंदगी में पहले से कोई है तो रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक धार्मिक उपाय (Astro Love Tips in Hindi) भी कर सकते हैं, जिसमें आपको चॉकलेट डे के लिए चॉकलेट खिलाने की जगह दो चीजों से अपने पार्टनर का मुंह मीठा करना होगा और फिर आपके लाइफ पार्टनर के साथ प्यार दुगना बढ़ सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपने लाइफ पार्टनर का इन चीजों से करें मुंह मीठा
मान्यता है कि चॉकलेट डे पर पार्टनर को मिश्री के साथ सौंफ खिलाना चाहिए। इससे रिश्ते में मजबूती और प्यार में मिठास बढ़ती है। इस चॉकलेट डे आप अपने पार्टनर को सौंफ और मिश्री खिला सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इलायची के साथ मिश्री का सेवन भी कर सकते हैं।
मिश्री और सौंफ क्यों खिलाना चाहिए?
लाइफ पार्टनर या प्रेमी को मिश्री और सौंफ खिलाने से प्यार बढ़ता है। ज्योतिष की मानें तो इससे मिश्री औक सौंफ खाना बहुत शुभ होता है। सौंफ का संबंध बुध ग्रह और शुक्र ग्रह से भी होता है। ऐसे में अगर सौंफ के साथ मिश्री का सेवन किया जाता है तो दांपत्या जीवन, शादी या लव लाइफ में शुभ फल मिलता है।
लव लाइफ के लिए शुभ है खुशबु वाली चीजें
ज्योतिष के मुताबिक खुशबु वाली चीजों से शुक्र का अच्छ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। इस ग्रह के अच्छे होने से लव लाइफ भी अच्छी रहती है। ऐसे में अगर आप मिश्री और सौंफ या फिर मिश्री और इलायची का सेवन करते हैं तो इससे रिश्ते में मजबूती आती है और आपस में प्यार बढ़ता है। इसके अलावा जिंदगी से प्रेम संबंधित बुरे प्रभाव भी दूर होते हैं।
और पढ़िए –Millet: हार्ट अटैक और डायबिटीज से बचना है तो बाजरा खाइए, मोटापा भी घटाने में कारगर
Disclaimer: ये सभी जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। इसकी News24.com की ओर से कोई पुष्टी नहीं की जा रही है। मान्यता पर अमल करने से पहले आप ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं।