Chhavi Mittal Costochondritis: पिछले साल 2022 में टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एक चौकाने वाली बात बताई थी कि वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं। हालांकि, इलाज के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं, लेकिन एक बाद फिर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को झटका देते हुए बड़ा खुलासा किया है। छवि ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिम में एक्साइज के बाद की सेल्फी शेयर करते हुए बताया कि वो कैंसर के बाद ‘कोस्टोकोनड्राइटिस’ (Costochondritis) से जुझ रही हैं।
छवि ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए लिखा ‘मैं मार्केंट में एक नई वाली बीमारी लेकर लाई हूं। इसका नाम है ‘ कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस’ (Costochondritis)। इस बीमारी का कारण कैंसर टीटमेंट के दौरान ली गई रेडिएशन हो सकता है या फिर ओस्टोपीनिया के लिए लिया गाय उस इंजेक्शन का साइड इफेक्ट हो सकता है या फिर ये लगातार हो रही खांसी की वजह से भी हो सकती है’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या है Costochondritis?
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis) एक स्थिति है, जिसमें पसली को ब्रेस्टबोन (Sternum) से जोड़ने वाले कार्टिलेज की सूजन होती है। ये ऊपरी पसलियां जिन्हें ब्रेस्टबोन (Breastbone) को सहारा देने वाले कार्टिलेज से जोड़ती हैं। ये कॉस्टोकोंड्रल जंक्शन (Costochondral Junction) कहलाती है।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस से होने वाले दर्द को अक्सर दिल के दौरे और छाती की दूसरी बीमारियों के दर्द से गलती से मिला दिया जा सकता है। हालांकि, कॉस्टोकोंड्राइटिस के कारण होने वाले सीने में दर्द का इलाज जरूरी नहीं होता।
यह भी पढ़ें: Tips to Live Longer: लंबा जीना है तो आज ही अपना लें ये टिप्स, नहीं तो ‘जान’ पर पड़ सकता है भारी
किन लोगों को होती है ये बीमारी?
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (Costochondritis) आमतौर पर बच्चों और किशोरों में पाया जाता है। हालांकि, 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को भी इसका संकेत हो सकते हैं। इसका कारण पुराना लाइफ स्टाइल, बदलते खानपान और दूसरे कई कारकों के संयोजन में हो सकता है।
माना जाता है कि बड़े उम्र के व्यक्तियों में कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा पॉलीकॉन्ड्राइटिस, प्रतिक्रियाशील गठिया, फाइब्रोमायल्गिया और चोट आने की स्थितियों में भी कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस होने की संभावना बढ़ जाती है।