Chhath Puja Delhi Famous Ghat: छठ पूजा अपने भव्य और पावन उत्सव के लिए प्रसिद्ध है. दिल्ली में भी कई घाट ऐसे हैं जहां श्रद्धालु माता छठी मैया की पूजा और अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा होते हैं. इसके साथ ही कई लोग तो माता के दर्शन करने के लिए घाट पर जाते हैं. इन घाटों पर सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य इतना मनोरम होता है कि भक्ति और सुकून दोनों का अनुभव होता है. तो आइए जानते हैं दिल्ली के फेम्स टॉप घाट के बारे में जहां आप जाने का सोच सकते हैं साथ ही पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
5 प्रमुख घाट | Ghat In Delhi
यमुना घाट, बुराड़ी
दिल्ली के यमुना घाट पर छठ पूजा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ होता है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय भक्तों का आना-जाना रहता है. आप चाहें तो यहां आने का सोच सकते हैं साथ ही माता के दर्शन और पूजा कर सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के पास घाट
दिल्ली विश्वविद्यालय के पास घाट छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए यह घाट बेहद सुविधाजनक है. पूजा के दौरान साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है. जो कि पूजा के लिए बेस्ट है.
सिंधु घाट, नियर करोल बाग
सिंधु घाट पर छठ पूजा में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जल अर्घ्य दिया जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और घाट का शांत वातावरण आकर्षक है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पर इस तरह करें मेकअप, पसीने से तर होने पर भी चूने जैसे नहीं दिखेगा आपका फाउंडेशन
अखिल भारतीय घाट, रोहिणी
रोहिणी स्थित यह घाट बड़े पैमाने पर छठ पूजा के लिए प्रसिद्ध है. सुबह-सुबह सूर्योदय का दृश्य भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देता है. आप चाहें तो यहां जाने का भी सोच सकते हैं.
नीलम घाट, सरोजिनी नगर
सरोजिनी नगर का नीलम घाट भी श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है. यहां पूजा के दौरान भक्ति गीत और भजन का माहौल भक्तिमय अनुभव देता है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद










