TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Kharna Wishes: छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली… खरना पर सभी को भेजें यहां दिए मैसेजेस, कोट्स और फोटोज

Kharna Wishes: छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है. इस दिन आप भी सभी को खरना की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यहां दिए मैसेजेस, कोट्स और शायरी काम आएंगी.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Oct 26, 2025 14:33
Kharna Wishes
Kharna 2025 Wishes: खरना की हार्दिक शुभकामनाएं.

Chhath Puja Wishes, Kharna Wishes In Hindi: छठ का महापर्व शुरु हो गया है. छठ के पहले दिन नहाय खाय और दूसरे दिन खरना (Kharna) होता है. खरना पर छठी मैया को पारंपरिक भोग लगाया जाता है. इस दिन गुड़ की खीर, रोटी और तरह-तरह के फल छठी मैया के समक्ष अर्पित किए जाते हैं. इन्हें प्रसाद के रूप में भी ग्रहण किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा की शुरुआत होती है और सप्तमी पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का समापन होता है. इस साल 26 अक्टूबर, रविवार की शाम को छठ का खरना पूजन होगा. ऐसे में खरना के इस शुभ अवसर पर आप भी सभी को शुभकामनाएं (Kharna Wishes) भेज सकते हैं. यहां दिए संदेश, कोट्स और स्टेटस आपके काम आएंगे.

खरना के शुभकामना संदेश | Kharna Wishes

छठ पूजा के इस पावन पर्व पर,
आप और आपका परिवार छठी मैया की कृपा से
सदैव आनंद और उल्लास में रहें.

---विज्ञापन---

खरना की शुभकामनाएं!

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.

---विज्ञापन---

खरना की शुभकामनाएं!

छठ पूजा के इस शुभ दिन
आपका घर खुशियों से भर जाए.

खरना की शुभकामनाएं!

सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें.

खरना की शुभकामनाएं!

फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली,
उगते सूर्य की लाली,
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
खरना की शुभकामनाएं!

सच्चे दिल से जो करता है सूर्य की आराधना,
उसके जीवन में हमेशा सुख ही सुख बसता है,
छठी मैया करें सबकी रक्षा,
हर मनोकामना को कर दें पूरा.
खरना की शुभकामनाएं!

खरना की शुभकामनाएं!
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार.
खरना की शुभकामनाएं!

सच्चे दिल से जो करता है सूर्य की आराधना,
उसके जीवन में हमेशा सुख ही सुख बसता है
छठी मैया करें सबकी रक्षा,
हर मनोकामना को कर दें पूरा.
खरना की शुभकामनाएं!

छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

खरना की शुभकामनाएं!

अपने साथ खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
खरना की शुभकामनाएं!

कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद
नहाय खाय की शुभकामनाएं!

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
छठी मैया के गुण गाओ

नहाय खाय की शुभकामनाएं!

First published on: Oct 25, 2025 07:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.