---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Shampoo: घर पर इन तीन चीजों से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों को मिलेगा पोषण, होगी नेचुरल हेयर ग्रोथ

Hair Care Tips: आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने बालों में कोई भी केमिकल वाली चीज को नहीं लगाते हैं. सभी घरेलू चीजों का चुनाव करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं या चाहते हैं घने बाल तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से बनाने वाला शैम्पू जिसे आप हर हफ्ते में लगा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 7, 2025 14:23
Homemade shampoo
बालों की हेल्थ के लिए यह आसान होममेड शैम्पू. Image Source Freepik

Hair Growth: ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बालों में कोई भी केमिकल वाली चीज नहीं लगाते और पूरी तरह प्राकृतिक तरीकों का ही चुनाव करते हैं. इसके साथ ही बहुत से लोग ऐसे हैं जो घने बाल चाहते हैं लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं. अगर आप भी घने, मजबूत और चमकदार बाल पाना चाहते हैं तो आप घर में आसानी से शैम्पू बना सकते हैं जो आपके लिए बिल्कुल सही है. आप इसे हर हफ्ते इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को पोषण, मजबूती और प्राकृतिक चमक देने के साथ-साथ केमिकल से भी बचा सकते हैं.

होममेड शैम्पू | Homemade Shampoo

अगर आप अपने बालों को घना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस शैम्पू को घर में आसानी से बना सकते हैं, जिसके लिए आपको बस तीन चीज़ों की जरूरत होगी: चावल, प्याज और एलोवेरा जेल, साथ ही थोड़ा सा पानी और रेगुलर शैम्पू.

---विज्ञापन---

इस तरह बनाएं शैम्पू

घर पर शैम्पू बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में पानी को उबालें. इसके बाद इसमें एक कटोरी चावल डालें. साथ ही कटे हुए प्याज को भी उबालने के लिए डाल दें. जैसे ही ये उबल जाएं, आप चावल को निकाल दें और ठंडा होने के लिए रख दें. जैसे ही ये ठंडा हो जाए, आप इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालें और मिक्स करके इनका पेस्ट बना लें. पेस्ट बनाने के बाद आप इसमें थोड़ा सा रेगुलर शैम्पू मिलाएं. बस जैसे ही यह मिक्स हो जाए, इसे एक कांच के कंटेनर में रख दें. बस इस तरह से आपका शैम्पू घर में आसानी से तैयार हो जाएगा.

ये भी पढे़ं- Haldi Trending Lehnga: हल्दी फंक्शन में पीला नहीं पहने इन ट्रेंडी कलर का लहंगा, दिखेंगी सबसे अलग

---विज्ञापन---

इस तरह से करें इस्तेमाल

इसे इस्तेमाल करने से पहले आप रातभर के लिए इस शैम्पू को पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह उठकर आप इसे अपने बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए हाथों से मसाज करें. मसाज करने के बाद आप बालों को पानी से धो लें. अगर आप इस शैम्पू को रोजाना लगाते हैं तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है. बाल मजबूत और घने हो सकते हैं, बालों में चमक आ सकती है और हेयर ग्रोथ भी बढ़ सकती है.

ये भी पढे़ं- सिर्फ 15 दिनों में सफेद से काले हो जाएंगे बाल, अपनाएं ये देसी नुस्खा, हेयर ग्रोथ भी बढ़ेगी

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 07, 2025 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.