---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Christmas Decoration Ideas: क्रिसमस पर बहुत कम पैसों में हो जाएगी घर की सजावट, इन चीजों को डेकोरेशन में करें इस्तेमाल

Christmas Home Decor: क्रिसमस के मौके पर घर को सजाने की एक्साइटमेंट तो बहुत होती है, लेकिन कई बार बजट पूरा प्लान खराब कर देता है. ऐसे में महंगा डेकोरेशन करने के बजाय घर पर रखी चीजों को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करके फेस्टिवल का लुत्फ उठाएं.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 6, 2025 14:33
Christmas Home Decor
क्रिसमस पर घर को सजाने के आइडियाज. Image Credit- Freepik

Christmas Decorations Items: क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जिसे भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कहने को यह ईसाइयों का त्योहार है, लेकिन इस दिन हर घर में अलग ही रौनक होती है. लोगों को क्रिसमस पर घर को खूबसूरत बनाने की बहुत ही एक्साइटमेंट होती है, लेकिन हर बार महंगा डेकोरेटिव सामान खरीदना बजट में फिट नहीं बैठता. ऐसे में जरूरत होती है स्मार्ट वर्क करने की, जिसमें पैसे भी कम खर्च हों और घर को एक अच्छा लुक भी मिल जाए. इसके लिए आपको बस घर में ही रखी छोटी-छोटी चीजों या फिर मार्केट में मिलने वाली किफायती डेकोर आइटम्स का सही इस्तेमाल करना है और मिनटों में अपने घर को क्रिसमस जैसा स्पेशल लुक देना है.

इसे भी पढ़ें- नए साल पर घूमने का प्लान फिक्स लेकिन सीट अभी भी वेटिंग में? घबराएं नहीं, कंफर्म टिकट पाने के लिए करें ये 5 काम

---विज्ञापन---

क्रिसमस पर घर सजाने के आइडियाज | Cheapest Christmas Home Decor

शीशे का जार इस्तेमाल करना- अगर आपके घर में ढेर सारे शीशे के जार रखे हुए हैं तो इसका इस्तेमाल कैंडल बनाने के लिए करें. इसके लिए आपको तेल और रुई की जरूरत होगी. जार को खूबसूरत बनाने के लिए ग्लिटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कमरा या घर बहुत ही अच्छा लगेगा.
लाल पर्दे डालें- आप लाल पर्दे पूरे घर में डालकर क्रिसमस का माहौल भी बना सकते हैं. लाल पर्दों के साथ घर के दरवाजे और खिड़की बहुत ही सुंदर लगेंगे और आपको हर बार पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार खरीदने के बाद ये हर साल काम आ सकते हैं.
क्राफ्ट से करें डेकोरेट- क्राफ्ट का सहारा भी लेकर घर को सुंदर लुक दिया जा सकता है. आप चाट पेपर की मदद से स्टार, चांद या सूरज बना सकते हैं. चाट पेपर बहुत ही सस्ता होता है तो आप पूरे घर में स्टार बनाकर टांग दें और क्रिसमस का मजा लें.
बैलून से सजाएं- क्रिसमस थीम के हिसाब से बैलून का रंग डिसाइड करके कमरे और घर को सुंदर लुक दें और डेकोरेशन को पूरा करें. बैलून को दीवारों पर लगाया जा सकता है. बेहतर है कि आप लाल और सफेद रंग के बैलून का इस्तेमाल करें.
लाइट्स से करें रोशनी- लाइट्स के बिना क्रिसमस बिल्कुल अधूरा है. आप घर को डेकोरेट करने के बाद लाइट्स का इस्तेमाल करें. आप एलईडी लाइट, शेप्स वाली लाइट या स्टार लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Skin Care: चाहते हैं ग्लोइंग स्किन? अपनाएं तुलसी- एलोवेरा की ये फेस जेल क्रीम, मिलेंगे कई फायदे

---विज्ञापन---
First published on: Dec 06, 2025 02:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.