Brain Health Tips in Hindi: आज की भागदौड़ जिंदगी में दिमाग पर काफी असर पड़ता है। एक अच्छी लाइफ के दिमाग का मजबूत होना बहुत जरूरी है। किसी भी प्रकार की दिमागी बीमारी आपके जीवन में बुरा प्रभाव डाल सकती है। ब्रेन की पावर को बढ़ाने के लिए वैसे तो ऐसा कोई जादुई तरीका नहीं है लेकिन आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं, जो आपके दिमाग की कई बीमारियों को दूर सकती हैं। आइए जानते उन जड़ी- बूटियों के बारे में।
जिंको बिलोबा (Ginkgo Biloba)
जिंको बिलोबा से कई लाभ होते हैं। यह कई बीमारियों का रामबाण होता है। इस जड़ी बूटी से अल्जाइमर के खतरे को कम किया जा सकता है। इस जड़ी बूटी से सेक्स लाइफ में भी दिलचस्पी बढ़ जाती है। हालांकि, प्रेग्नेंसी में इसका सेवन बिल्कुल (Brain Health Tips) नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे डिलीवरी के समय कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए
बकोपा मोनिएरी (Bacopa Monnieri)
बकोपा मोनिएरी आयुर्वेद में यूज की जाने वाली जड़ी-बूटी है। माना जाता है कि अन्य एडाप्टोजेनिक जड़ी-बूटियों के समान, बकोपा मोनिएरी शरीर को तनाव से दूर रखने में मदद करती है, जिससे दिमाग पर पड़े पुराने से पुराने तनाव को कम किया जा सकता है।
जिनसेंग (Ginseng)
जिनसेंग ब्लड प्रेशर को कंटोल करता है। साथ ही इसका यूज कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए भी किया जाता है। जिनसेंग (Health benefits of ginseng) में कई तरह के लाभकारी एलिमेंट्स मौजूद होते हैं।
हल्दी (Turmeric)
हल्दी में करक्यूमिन में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट लाभ होते हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है।
गूटु कोला (Gotu Kola)
एक्सपर्ट्स द्वारा इस जड़ी-बूटी को मानसिक थकान को कम करने के लिए सबसे अच्छी दवाई माना है। इस जड़ी बूटी के पहले के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाता था।
ये भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से बचाव के लिए अपनाएं 6 तरीके, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर!
सेज (Sage)
सेज में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो दिमाग और शरीर में पैदा होने वाले रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट आपके दिमाग की नसों को खोलने में आपकी मदद करता है।
अश्वगंधा (Ashwagandha)
अगर आपको नींद नहीं आती तो आप अश्वगंधा पाउडर का सेवन कर सकते हैं। यह जोड़ों में दर्द और सूजन की परेशानी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके सेवन से कई तरह की मानसिक बीमारियों से राहत मिल सकती है।