---विज्ञापन---

दिमाग को बनाना चाहते हैं Computer जैसा तेज? सुबह उठते ही करें 4 काम

Brain Health Tips: क्या आप भी अपने ब्रेन को शार्प बनाना चाहते है, जिसे हर चीज लंबे समय तक याद रह सकते, तो सुबह उठते ही इन आदतों को अपनाएं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 23, 2023 17:47
Share :
brain health tips, health tips in hindi, 10 ways to keep your brain healthy, how to improve brain function and memory, increase brain power in 7 minutes, brain stimulating activities, what are the 7 ways to keep your brain healthy,

Brain Health Tips in Hindi: शरीर के अलग-अलग अंग होते हैं और हर अंग का अपना अलग काम होता है, जिनमे से दिमाग एक ऐसा शक्तिशाली अंग है जिसके बिना हम कुछ सोच समझ नहीं सकते, यहां तक की शरीर को भी नहीं हिला सकते। लेकिन दिक्कत यह है कि ज्यादातर लोग अपने इस अंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाते। कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन्हें अपनाने से Mind और ज्यादा शार्प और मजबूत (Healthy Habits for Brain) हो जाता है। आइए जानते हैं, क्या है वो आदतें जिन्हें अपनाने से माइंड शार्प हो सकता है।

सुबह उठते ही अपनाएं ये आदतें:-

---विज्ञापन---

सुबह जल्दी उठें

वैसे तो आज कल बच्चे हो या बड़े लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से ही सोते व जागते हैं, लेकिन आपको बता दें सुबह जल्दी उठने से बहुत फायदा होता है। जल्दी उठने से हार्ट से संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है, शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छे से होता है। साथ ही पाचन तंत्र से संबंधित समस्या भी दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें- New Year पर खुद को फिट रखने का करें वादा, अपनाएं 5 तरीके

---विज्ञापन---

रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनें

जो लोग सुबह उठते ही रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, उनके जीवन में तनाव का स्तर आम लोगों के मुकाबले कम देखा गया है। एक रिसर्च के अनुसार बताया गया है कि म्यूजिक में एंटी-स्ट्रेस गुण होता है, जो चिंता को दूर करने में मदद करता है। ऐसे लोग दूसरों के मुकाबले चीजों को जल्दी सीख लेते हैं और ज्यादा समय तक याद रख पाते हैं।

धूप लेने की आदत डालें

सुबह का समय वह समय माना जाता है, जब हमारा दिमाग तरोताजा और तेज चल रहा होता है। इस समय हमें धूप लेने की आदत डालनी चाहिए। जो लोग प्रतिदिन धूप लेते हैं, उनके दिमाग में डोपामाइन हार्मोन की मात्रा अधिक पाई जाती है। आपको बता दें हॉर्मोन दिमाग को शांत और मूड को अच्छा रखते है।

मेडिटेशन करें

सुबह उठकर मेडिटेशन करने से पूरा दिन अच्छा जाता है, माइंड रिलैक्स रहता है। अगर आप किसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं, तो उसे दूर करने में भी मेडिटेशन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसलिए आज से ही सुबह उठकर मेडिटेशन की आदत जरूर डालें।

दिमाग तेज करने के लिए क्या खाना चाहिए?

  • दिमाग तेज करने के लिए अखरोट खाएं।
  • याददाश्त बढ़ाने के लिए अलसी के बीज का इस्तेमाल करें।
  • ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए बेरीज खाएं।
  • दिमाग को मजबूत करने के लिए फैटी फिश खाएं।
  • दिमाग की कमजोरी का इलाज है अवोकेडो।

ये भी पढ़ें-  Hair Fall Remedies: टेंशन में झड़ने लगे हैं बाल, इन 3 आसान तरीकों से होगा कमाल

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें