---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Bhai Dooj Mehndi Designs: इस भाईदूज अपने हाथों पर रचाएं ये मेहंदी डिजाइन, हर कोई आपको करेगा नोटिस

Bhai Dooj Mehndi: भाई दूज में हर बहन अपने हाथों में सुंदर सी मेंहदी जरूर रचाती है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इस बार कुछ नया और खास आजमाना चाहती हैं, तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, जिन्हें आप इस दूज जरूर अपना सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 19, 2025 16:33
Bhai Dooj Mehndi
सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें यह सिंपल भाई दूज मेंहदी डिजाइन. Image Source Social Media

Bhai Dooj Latest Mehndi Design: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, रक्षा और आशीर्वाद का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए तिलक करती हैं और खास तरह से सजती-संवरती हैं. इन परंपराओं में मेंहदी रचाना एक बेहद खास हिस्सा माना जाता है. अगर आप भी इस भाई दूज अपने हाथों को ट्रेंडिंग डिजाइन
से सजाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए कुछ बेहतरीन मेंहदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं.

ट्रेंडिंग मेंहदी डिजाइन | Trending Mehndi Designs

भाई दूज लिखी हुई मेंहदी डिजाइन

अगर आप सिंपल और यूनिक डिजाइन चाहती हैं, तो “भाई दूज” या “हैप्पी भाई दूज” लिखा हुआ डिजाइन हाथ की हथेली पर बनवा सकती हैं. यह दिखने में भी सुंदर होता है और त्योहार के थीम को भी दर्शाता है.

भाई-बहन की आकृति वाली मेंहदी डिजाइन

आप भाई के साथ बहन की आकृति या कार्टून स्टाइल चित्र बनवाकर एक खास भावनात्मक टच दे सकती हैं. यह डिजाइन भाई दूज के लिए परफेक्ट है और ट्रेंड में भी है.

भाई का तिलक दर्शाती मेंहदी डिजाइन

इस डिज़ाइन में भाई को तिलक लगाती बहन की झलक दर्शाई जाती है. इसे हथेली या कलाई के पास बनवाया जा सकता है. यह दिखने में पारंपरिक और बहुत ही भावुक टच देने वाला होता है.

ये भी पढ़ें-Diwali 2025: सेंटर टेबल को बनाना चाहते हैं आकर्षण का केंद्र? कांच के गिलास से इस तरह बनाएं लैंप

हाफ हैंड मेंहदी डिजाइन

अगर आप कुछ हल्का और स्टाइलिश चाहती हैं, तो आधे हाथ में लगने वाला यह हाफ हैंड डिजाइन बढ़िया रहेगा. यह जल्दी बनता है और देखने में भी ट्रेंडी लगता है.

बैक हैंड मेंहदी डिजाइन

बैक हैंड यानी हाथ की पीठ पर लगने वाला डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें बेल-बूटे, फ्लोरल या ज्वेलरी स्टाइल पैटर्न्स बनाकर हाथों को आकर्षक बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज से पहले लगा लें ये हेयर मास्क, बालों में आ जाएगी नेचुरल चमक

First published on: Oct 19, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.