Bhai Dooj Famous Temple: भाई दूज सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए तिलक करती हैं और भाई उन्हें जीवनभर साथ निभाने का वचन देते हैं. अगर आप इस बार कुछ अलग और आध्यात्मिक करना चाहते हैं, तो भाई दूज पर किसी पवित्र मंदिर में जाकर दर्शन करना एक सुंदर विचार हो सकता है. यह न केवल रिश्तों को मजबूती देता है, बल्कि साथ में आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति भी प्रदान करता है. आइए जानते हैं भारत के ऐसे 5 मंदिरों के बारे में, जहां भाई-बहन मिलकर दर्शन करके अपने प्रेम को और भी गहरा बना सकते हैं.
फेमस मंदिर | Famous Temples
कामाख्या देवी मंदिर, असम
यह मंदिर शक्तिपीठों में से एक है और नारी शक्ति का प्रतीक माना जाता है. भाई दूज के दिन यहां दर्शन करने से रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा और समर्पण का भाव बढ़ता है.
वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-कश्मीर
जम्मू की पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. भाई-बहन साथ मिलकर यहां की कठिन यात्रा तय करते हैं तो आपसी विश्वास और सहयोग और भी हो जाता है.
मीनाक्षी अम्मन मंदिर, तमिलनाडु
मदुरै में स्थित यह भव्य मंदिर देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरम की प्रेम गाथा को समर्पित है. भाई दूज पर इस मंदिर में दर्शन करने से पारिवारिक रिश्तों में प्रेम और सौहार्द बना रहता है.
श्री राधा रमण मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश)
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी के साक्षी वृंदावन में स्थित यह मंदिर भाई-बहन के रिश्तों में मिठास लाने वाला स्थान माना जाता है. साथ में पूजा और दर्शन करने से रिश्तों में आध्यात्मिक जुड़ाव आता है.
ये भी पढे़ं- Govardhan Puja: मथुरा और वृंदावन जाकर सिर्फ गोवर्धन भगवान के नहीं, इन मंदिरों के भी करें दर्शन
कालीघाट मंदिर, कोलकाता
यह शक्तिपीठ देवी काली को समर्पित है. यहां पूजा करने से नकारात्मकता दूर होती है और रिश्तों में शक्ति और स्थिरता आती है. भाई दूज पर यहां दर्शन कर आप अपने भाई या बहन के लिए शक्ति और सुरक्षा की कामना कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali Makeup: दिवाली पर इस तरह करें मेकअप, लॉन्ग लास्टिंग रहेगा फाउंडेशन और चेहरे पर दिखेगा ग्लो