Bhai Dooj Trending Mehndi Design: त्योहारों पर हाथों में मेहंदी रचाना हर महिला और लड़की की पहली पसंद होती है. यह न सिर्फ सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं से भी जुड़ी होती है. भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक भाई दूज भी एक पावन पर्व है, जब बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और सज-धज कर यह दिन मनाती हैं. अगर आप भी इस भाई दूज पर कुछ नया, सिंपल और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए हैं कुछ सुंदर और आसान बेल डिजाइन्स, जो कम समय में भी स्टाइलिश लुक देंगे.
मेंहदी डिजाइन | Mehndi Design
सोबर बेल डिजाइन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस तरह की डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. जो कि बहुत ही सुंदर लगती है साथ ही आपके त्योहार में रौनक भर सकती है. भाई दूज के लिए ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
मेंहदी टैटू बेल
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप इस तरह की टैटू बेल डिजाइन को बना सकते हैं. जो कि हाथों पर बहुत ही सुंदर लगती है. साथ ही आपके लुक को पूरा करने में मदद करती है. आप चाहें तो इसको थोड़ा हेवी तरीके से बनवा सकती हैं.
फिंगर टिप बेल
ये फिंगर टिप बेल बहुत ही सुंदर और अलग सी लगती है. जिसका चुनाव आप इस दूज पर कर सकते हैं. साथ ही अपने हाथों में रचा सकते हैं. ये काफी ट्रेंडिंग और अलग सी लगती है.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja: मथुरा और वृंदावन जाकर सिर्फ गोवर्धन भगवान के नहीं, इन मंदिरों के भी करें दर्शन
फ्लोरल डिजाइन
आप बैक हैंड पर इस तरह की फ्लोरल डिजाइन बनाव सकते हैं. जो कि काफी सुंदर बेल डिजाइन लगती है. साथ ही त्यौहार के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
अरेबिक डिजाइन बेल
आप अगर कुछ सिंपल के साथ सुंदर सी डिजाइन का सोच रही हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है जिसका आप चुनाव कर सकती है. ये रचने के बाद काफी अच्छी लगती है.
ये भी पढ़ें- Diwali Makeup: दिवाली पर इस तरह करें मेकअप, लॉन्ग लास्टिंग रहेगा फाउंडेशन और चेहरे पर दिखेगा ग्लो