---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Trip Destination: नवंबर में दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर घूम आइए ये जगह, बजट और मस्ती के लिए है बेस्ट

Trip Destination: रोजाना की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं शौर्ट ट्रिप के बारे में जहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 28, 2025 17:12
short trip destinations
दिल्ली-मुंबई वालों के लिए परफेक्ट शॉर्ट ट्रिप्स. Image Source Freepik

Trip Destination: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई काम, जिम्मेदारियों और तनाव में इतना उलझा रहता है कि खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मन और शरीर दोनों को रिलैक्स करने के लिए छोटी-छोटी यात्राएं यानी शॉर्ट ट्रिप्स बेहद जरूरी होती हैं. ये न केवल आपको ताजगी और सुकून देती हैं बल्कि नई जगहों को देखने और खुद से दोबारा जुड़ने का मौका भी देती हैं. अगर आप भी अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ी राहत चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

शॉर्ट ट्रिप्स प्लेस | Short Trip Place

ऋषिकेश, उत्तराखंड

अगर आप नेचर और एडवेंचर दोनों का मजा लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं. साथ ही योग और ध्यान के लिए भी यह जगह मशहूर है.

---विज्ञापन---

जयपुर, राजस्थान

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने किलों, महलों और रंगीन बाजारों के लिए जानी जाती है. आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल जैसी जगहें देखने लायक हैं. यहां के राजस्थानी व्यंजन और पारंपरिक बाज़ार आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे.

लोनावला, महाराष्ट्र

मुंबई और पुणे के बीच बसा लोनावला हरी-भरी घाटियों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है. मानसून के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत लगती है. आप यहां टाइगर पॉइंट, भुशी डैम का आनंद ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ें- दुनिया के सबसे प्रदूषित 5 देश कौन से हैं? जानिए नंबर वन पर कौन है

मनाली, हिमाचल प्रदेश

अगर आप पहाड़ों के दीवाने हैं तो मनाली आपके लिए बेस्ट शॉर्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है. बर्फ से ढकी चोटियां, ब्यास नदी का किनारा और सोलांग वैली की एडवेंचर एक्टिविटीज आपकी छुट्टियों को खास बना देंगी. आप चाहें तो यहां जाने का चुनाव कर सकते हैं.

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी सिर्फ धार्मिक महत्व के लिए नहीं बल्कि अपनी अद्भुत ऊर्जा और संस्कृति के लिए भी जानी जाती है. गंगा आरती, घाटों की सैर और यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद हर यात्री को मगन कर देता है.

ये भी पढे़ें- छठ पूजा पर बने ठेकुआ खिलाना चाहते हैं ऑफिस और हॉस्टल के दोस्तों को? इस ट्रिक से प्रसाद महीनों तक नहीं होगा खराब

First published on: Oct 28, 2025 05:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.