---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

अक्षरधाम के पास घूमने के लिए कौन सी जगहें हैं? यहां जानिए और दोस्तों या परिवार के साथ आज ही करें एक्सप्लोर

Akshardham Temple Places: सर्दियों का वीकेंड वाकई बड़ा ही मजेदार होता है. ऐसे में कहीं घूमने-फिरने का मन अपने आप ही हो जाता है. कई लोग अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने का प्लान करते हैं. ऐसे में आप भी संडे की सुबह दिल्ली घूमने के लिए निकल सकते हैं. 

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 3, 2026 15:56
akshardham temple
सर्दियों में इन जगहों को एक्सप्लोर करने का मजा और भी बढ़ जाता है. Image Credit- News24

Swaminarayan Akshardham Delhi: यह दिल्ली का बहुत ही खूबसूरत मंदिर है जहां पर कला, संस्कृति और भारतीय परंपरा की भव्य झलक देखने को मिलती है. इसलिए हर वीकेंड यहां पर ढेर सारे श्रद्धालु या पर्यटक दर्शन करने के लिए आते हैं और अपने मन को शांत करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सुबह का टाइम एकदम बेस्ट है, क्योंकि इसके आसपास कई ऐसी खूबसूरत और दिलचस्प जगहें भी हैं, जहां आप दोस्तों या परिवार के साथ पूरा दिन बिता सकते हैं. सर्दियों में इन जगहों को एक्सप्लोर करने का मजा और भी बढ़ जाता है. आइए इस लेख में इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

इसे भी पढ़ें- जनवरी में आ रही है शादी की सालगिरह? पति को खुश करने के लिए हाथों पर लगाएं अरेबिक मेहंदी, यहां से लें ट्रेंडी आइडियाज

---विज्ञापन---

अक्षरधाम मंदिर के पास स्थित जगहें | Akshardham Mandir Ke Pass Ghumne Layak Jagah 

हुमायूं का मकबरा- अगर आप इतिहास को जानने के इच्छुक हैं या मुगल वास्तुकला से परिचित होना चाहते हैं तो आपको हुमायूं का मकबरा जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. यह मकबरा अक्षरधाम मंदिर से लगभग आधे घंटे की दूरी पर स्थित है. आप दोपहर यहां पर अपने परिवार के साथ धूप में कुछ वक्त बिता सकते हैं.

गुरुद्वारा सीस गंज साहिब- यह जगह अक्षरधाम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है. आप यहां पर लगभग 40 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगे और चांदनी चौक में अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिता पाएंगे. यहां पर आपको शांति के साथ-साथ खाने-पीने की अच्छी जगहें भी मिलेंगी. बेहतर होगा कि आप पार्टनर के साथ यहां पर आएं.

---विज्ञापन---

इंदिरा गांधी मेमोरियल- अगर आपको हरियाली पसंद है तो इंदिरा गांधी मेमोरियल एकदम बेस्ट जगह है. यहां पर आप वॉक करते हुए नेचर का आनंद ले सकते हैं और पार्टनर के साथ प्यार के दो पल बिता सकते हैं. हालांकि, आपको यहां पर जाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. मंदिर से ऑटो करके यहां पर जाया जा सकता है.  

राजघाट- मंदिर से राजघाट को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है. बता दें यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि है. इसलिए यह जगह बहुत ही शांत, हरियाली से भरी हुई और साफ-सुथरी है. आप अपने बच्चों के साथ यहां पर जाने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि, यहां पर जाने के लिए आपको टैक्सी लेनी होगी और साथ में खाने-पीने की चीजें भी रखकर लेकर जाएं.  

इसे भी पढ़ें- नोएडा से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर हैं ये 5 डेस्टिनेशन, जनवरी में प्लान करें 2 दिन का वीकेंड ट्रिप 

First published on: Jan 03, 2026 03:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.