Best fabric markets in Delhi: दिल्ली न केवल देश की राजधानी है, बल्कि फैशन और कपड़ों के लिए भी बेहद मशहूर जगह है। यहां ऐसी कई मार्केट्स हैं जहां से सुंदर, ट्रेंडी और कम दामों में फैब्रिक (कपड़ा) खरीदा जा सकता है। यहां आपको कॉटन, सिल्क, जॉर्जेट, नेट, क्रेप और बहुत से डिजाइनर फैब्रिक सस्ते दामों पर मिल सकते हैं। ये मार्केट्स खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो बुटीक चलाते हैं या खुद के लिए कस्टमाइज्ड कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं। अगर आप सस्ते और अच्छे कपड़े ढूंढ रहे हैं तो दिल्ली की ये कुछ बाजारें आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
चांदनी चौक
पुरानी दिल्ली में स्थित यह बाजार कपड़ों की खरीदारी के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको कई वैरायटी के कपड़े जैसे बनारसी, सिल्क, ब्रोकेड और वेडिंग फैब्रिक की बड़ी रेंज मिल जाएगी। अगर आपको शादी या फंक्शन के लिए शानदार कपड़े चाहिए, तो यह जगह परफेक्ट है।
लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट साउथ दिल्ली में स्थित है और यहां हर प्रकार के रेडीमेड कपड़े और फैब्रिक बहुत सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां की दुकानों में कॉटन, लिनन और डिजाइनर फैब्रिक की अच्छी वैरायटी होती है। इसके साथ ही आपको यहां सस्ते दामों में कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।
शंकर मार्केट
कनॉट प्लेस के पास स्थित यह मार्केट खासतौर पर फैब्रिक और सिलाई सामग्री के लिए मशहूर है। यहां आपको कपड़े की थोक खरीदारी भी अच्छे दामों में मिल सकती है। बुटीक चलाने वाले लोग यहां से अक्सर सामान खरीदते हैं।
नेहरू प्लेस
यह जगह सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ही नहीं, बल्कि सस्ते और ट्रेंडी फैब्रिक के लिए भी जानी जाती है। यहां कई दुकानें हैं जहां आपको पार्टी वियर और ऑफिस वियर फैब्रिक दोनों मिलेंगे।
मीना बाजार
चांदनी चौक के पास स्थित यह बाजार काफी मशहूर है। इस मार्केट में खासकर महिलाओं के कपड़े और ट्रेडिशनल फैब्रिक मिलते हैं। यहां एथनिक और भारी कढ़ाई वाले कपड़े बहुत ही अच्छे दामों में मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Travel Destination: गर्मी, सर्दी या बारिश भारत की ये जगहें हमेशा करेंगी आपका स्वागत