---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Benefits of Drinking Water in Glass: तांबे, पीतल या लकड़ी? जानिए किस गिलास में पानी पीना सेहत के लिए बेस्ट है

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अलग-अलग गिलास में पानी पीना पसंद करते हैं ताकि उन्हें भरपूर फायदे मिल सकें। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, तो आइए जानते एकस्पर्ट के मुताबिक कि कौन-सा गिलास किस तरह से सेहत पर फायदा करता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 18, 2025 16:00

Benefits of Drinking Water in Glass: हम में से ज्यादातर लोग रोज पानी पीते हैं, लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि आप किस तरह के गिलास में पानी पी रहे हैं? आमतौर पर लोग स्टील, तांबे, कांच या प्लास्टिक के गिलास का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हर गिलास का अपना एक अलग फायदा होता है। तांबे का गिलास जहां शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है, वहीं कांच का गिलास स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और साफ-सुथरा माना जाता है। इसी तरह मिट्टी, स्टील या पीतल के गिलास भी अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ देते हैं। अगर आप भी अब तक बिना सोचे-समझे कोई भी गिलास इस्तेमाल करते आ रहे हैं, तो अब समय है यह जानने का कि कौन-सा गिलास आपके लिए सबसे फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से।

लकड़ी के बर्तन का गिलास

एक्सपर्ट के मुताबिक लकड़ी का गिलास प्राकृतिक रूप से सुरक्षित होता है। इसमें पानी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। यह गिलास विशेष रूप से गर्मियों में फायदेमंद होता है। आप चाहें तो लकड़ी के गिलास में पानी का सेवन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

तांबे का गिलास

तांबे के गिलास में रातभर रखा पानी पीना बेहद लाभकारी माना जाता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। तांबा एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Homemade Natural Toothpaste: केमिकल वाले टूथपेस्ट को कहें अलविदा, घर पर बनाएं 100% नैचुरल पेस्ट

---विज्ञापन---

कांसे का गिलास

एक्सपर्ट के अनुसार कांसा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। इसमें पानी पीने से पाचन शक्ति बेहतर होती है और त्वचा में चमक आती है। कांसे के बर्तन को आयुर्वेद में भी काफी महत्व दिया गया है।

पीतल का गिलास

पीतल का गिलास शरीर में ऊर्जा बनाए रखने में सहायक होता है। यह शरीर को शुद्ध करता है और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसका उपयोग सही तरीके से और साफ-सफाई के साथ किया जाए।

मिट्टी के बर्तन का गिलास

मिट्टी के गिलास में पानी पीना न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि यह प्राकृतिक रूप से शरीर को हाइड्रेट करता है। यह पानी को शुद्ध करता है और उसमें प्राकृतिक मिनरल्स भी जोड़ता है। खासकर गर्मियों में यह सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।

ये भी पढ़ें- डायजेशन से लेकर डिटॉक्स तक, एक्सपर्ट से जानिए ओवरनाइट मटके के पानी का जादू

First published on: Aug 18, 2025 04:00 PM

संबंधित खबरें