---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Beauty Tips: धूप से चेहरा हो गया डल और बेजान? अपनाएं जावेद हबीब का होममेड टैन फ्री मास्क

Beauty Tips: गर्मी में धूप की वजह से अक्सर त्वचा पर टैनिंग हो जाती है जिससे चेहरा डल और बेजान लगने लगता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आइए जानते हैं मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बताए हुए टैन रिमूवल मास्क के बारे में जिसे अपनाकर आप भी सुंदर और दमकती त्वचा पा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 5, 2025 16:46

Beauty Tips: गर्मियों में तेज धूप के प्रभाव से चेहरा टैन हो जाता है और त्वचा की रंगत फीकी पड़ जाती है। इससे स्किन बेजान और थकी-थकी सी लगने लगती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग अक्सर महंगे और केमिकल युक्त टैन रिमूवल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी टैनिंग और डल स्किन से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो जावेद हबीब द्वारा सुझाया गया यह घरेलू मास्क आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन समाधान हो सकता है। यह मास्क न सिर्फ त्वचा को गहराई से साफ करता है बल्कि टैनिंग को भी कम करता है और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है।

शहद और कॉफी मास्क

सामग्री: 2 चम्मच कॉफी पाउडर 1 चम्मच शहद

---विज्ञापन---

बनाने और लगाने का तरीका

एक कटोरी में कॉफी पाउडर और शहद को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। इसे कम से कम 5-10 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यदि आप इस मास्क को सप्ताह में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा स्मूथ, टैन-फ्री और चमकदार दिखने लगेगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

शहद और कॉफी का त्वचा पर असर

Image Source Freepik

शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है उसे कोमल और मुलायम बनाता है। यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। कॉफी इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें- रोजाना दूध में मिलाकर पीएं ये चीजें, दिमाग, हड्डियां और त्वचा सब होंगे तंदुरुस्त

First published on: Jul 05, 2025 04:46 PM

संबंधित खबरें