---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

वाह! भारत के 4 खूबसूरत रोड ट्रिप्स, विदेश को जाएंगे भूल

4 Beautiful Road Trips: घूमने के शौकीन हैं और नहीं गए, इन बेस्ट रोड ट्रिप पर तो आज ही जाइए.. हम बताने जा रहे हैं कुछ बेस्ट रोड ट्रिप के बारे में जिसका मजा आप अपने फ्रेंड और फेमिली के साथ ले सकते हैं। अगर आप मैरिड हैं तो अपने पार्टनर के साथ इन बेहतरीन […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2023 14:41
Beautiful journey
Beautiful journey

4 Beautiful Road Trips: घूमने के शौकीन हैं और नहीं गए, इन बेस्ट रोड ट्रिप पर तो आज ही जाइए.. हम बताने जा रहे हैं कुछ बेस्ट रोड ट्रिप के बारे में जिसका मजा आप अपने फ्रेंड और फेमिली के साथ ले सकते हैं। अगर आप मैरिड हैं तो अपने पार्टनर के साथ इन बेहतरीन जगहों पर एक बार जरूर विजिट करें तो चलिए जानते हैं । भारत के बेस्ट रोड ट्रिप के बारे में, जहां घूमकर आप को भी होगा बेहतरीन अनुभव।

  • गुवाहाटी से तवांग की खूबसूरत जर्नी- गुवाहाटी से तवांग के बीच की दूरी लगभग 500 किमी है। यह जर्नी एक दिन में नहीं तय की जा सकती। अगर आप बस से ट्रेवल कर रहे हैं तो बेहद खूबसूरत पहाड़ियों को देख सकते हैं। तवांग के घुमावदार रास्ते में कई घाटियों की प्रकृति खूबसूरती को बेहद करीब से देखा जा सकता है, इसलिए यह एक बहुत ही रोमांचक जर्नी और रोड ट्रिप के रूप में सामने आती है।
  • शिमला से मनाली के रास्ते- शिमला से मनाली बस के साथ दूरी 248 किलोमीटर है, जहां आप लगभग 7 से 8 घंटे रास्ते का आनंद ले सकते हैं। इन रास्तों में बर्फीली पहाड़ियों को देखा जा सकता है। बस की खिड़कियों के साथ देखने पर इसका अलग ही अनुभव मिलता है। इस बीच आपको बस कभी खाली नहीं मिलेगी, क्योंकि बहुत ही अधिक लोग इस रास्ते से होकर जाना बेहद पसंद करते हैं।
  • जयपुर से जैसलमेर तक की यात्रा- जयपुर और जैसलमेर के बीच की दूरी लगभग 557 किलोमीटर है और इसमें 10 घंटे से थोड़ा अधिक समय लगता है। इस बीच आप सपाट और खाली सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों को देख सकते हैं। रास्ते में रेगिस्तान को देखा जा सकता है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं। यहां मोर और अन्य पक्षी भी देखने को मिल जाते हैं।
  • मुंबई से गोवा के खूबसूरत रास्ते- घूमने की बात करें तो गोवा का नाम सबसे ज्यादा सुनने में आता है। मुंबई से गोवा पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका बस है और इसमें 12 घंटे 55 मिनट लगते हैं। रोड ट्रिप के लिए मुंबई से गोवा की जर्नी बेहद आसान है। गोवा एक बेहद ही खूबसूरत स्थान है, जिसकी खूबसूरती रोड ट्रिप के जरिए देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 05, 2023 02:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.