अप्रैल के पहले दिन यानी 1 तारीख को हर साल April Fool डे मनाया जाता है। इसे आप प्रैंक डे भी मान सकते हैं, जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन पर लोग अपने दोस्तों, परिजनों और अपनों से मजाक-मस्ती या प्रैंक करते हैं, जिससे यह दिन खुशनुमा और हंसी-मजाक वाला दिन बन जाता है। दरअसल, यह मजाक बेवकूफ बनाने वाले होते हैं। इस वजह से ही दिन को फूल डे भी माना जाता है। यह वर्ल्डवाइड सेलिब्रेट होता है, इसलिए कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इस दिन के मौके पर अपने उपभोक्ताओं के साथ ऐसे प्रैंक्स प्ले कर देती हैं, जो कई बार अच्छे तो कभी कंपनी के लिए ही भारी भी पड़ते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ अप्रैल फूल डे प्रैंक्स के बारे में।
अप्रैल फूल डे पर मजाक करना जितना मजेदार हो सकता है, कई बार उतना ही खतरनाक भी, खासतौर पर जब प्रैंक उल्टा पड़ जाए। यहां कुछ सबसे फनी अप्रैल फूल फेल्स हैं, जब लोगों का मजाक खुद उन पर ही भारी पड़ गया।
1. Google का ‘माइक ड्रॉप’ फीचर, खुद ही गिर गए
2016 में, गूगल ने जीमेल में एक नया बटन जोड़ा-‘Mic Drop’। इस बटन को दबाने पर एक मिनियन GIF भेजी जाती थी और बातचीत वहीं खत्म हो जाती थी। यह भी फेल हो गया था क्योंकि कुछ लोगों ने अपने बॉस को भी यह मेल भेज दिया था। कुछ लोगों ने इसे सीरियस बिजनेस ईमेल में भी इसका इस्तेमाल कर दिया और बुरी तरह फंस गए। लोगों की शिकायतें इतनी बढ़ गईं कि गूगल को कुछ घंटों में ही यह फीचर हटा देना पड़ा।
2. BBC की उड़ने वाली पेंगुइन न्यूज
साल 2008 में, बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री चलाई जिसमें उन्होंने दिखाया कि पेंगुइन अब उड़ने लगे हैं। लोग इसे सच मान बैठे और बीबीसी को ढेरों कॉल्स और ईमेल भेजने लगे। यह ऐसे फेल हुआ जब लोगों ने पेंगुइन देखने के लिए आर्कटिक जाने की प्लानिंग शुरू कर दी।
3. Burger King का लेफ्ट-हैंडेड बर्गर
साल1998 में बर्गर किंग ने एक Ad निकाला कि उन्होंने ‘लेफ्ट-हैंडेड बर्गर’ लॉन्च किया है, जो लेफ्ट-हैंडेड लोगों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। लोग इसे सच मानने लगे और इस स्पेशल बर्गर को ऑर्डर करने लगे। कुछ ने अपने बर्गर राइट-हैंडेड से लेफ्ट-हैंडेड में बदलने की डिमांड कर दी। बाद में बर्गर किंग को बताना पड़ा कि यह सिर्फ अप्रैल फूल का एक मजाक था।

photo credit-freepik
4. फेक प्रेग्नेंसी प्रैंक
एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से मजाक किया कि वह प्रेग्नेंट है। बॉयफ्रेंड तो घबराया ही, लेकिन फिर लड़की ने असली टेस्ट किया और पता चला कि वह सच में प्रेग्नेंट है। अप्रैल फूल का मजाक खुद के लिए ही सरप्राइज बन गया।
5. तुम्हारी गाड़ी चोरी हो गई
एक लड़के ने अपने दोस्त को अप्रैल फूल पर कॉल कर बताया कि भाई, तेरी गाड़ी चोरी हो गई। दोस्त ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने इलाके में गाड़ी ढूंढनी शुरू की, जब सच सामने आया, तो पुलिस ने प्रैंक करने वाले दोस्त को ही पकड़ लिया और उसे कई घंटे पुलिस स्टेशन में बैठना पड़ा।
6. फेक ब्रेकअप प्रैंक
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि हमें ब्रेकअप कर लेना चाहिए। गर्लफ्रेंड ने तुरंत जवाब दिया, हां, मैं भी यही सोच रही थी। लड़का बोला, अप्रैल फूल! लेकिन गर्लफ्रेंड बोली, नहीं, मैं सीरियस हूं। और फिर दोनों का सच में ब्रेकअप हो गया।
7. एयरलाइन का स्टैंडिंग टिकट मजाक
एक एयरलाइन कंपनी ने साल 2015 में अप्रैल फूल पर ट्वीट किया कि वे अब Standing Seats लॉन्च कर रहे हैं, जहां पैसेंजर खड़े होकर प्लेन यात्रा कर सकते हैं। कई लोगों ने इसे सच मान लिया और कंपनी को शिकायतें भेजने लगे। कुछ लोगों ने सच में टिकट खरीदने की भी कोशिश की। एयरलाइन को बाद में सफाई देनी पड़ी कि यह एक प्रैंक था।
8. स्पोर्ट्स चैनल ने झूठी ट्रांसफर न्यूज दी
एक बड़े स्पोर्ट्स चैनल ने खबर चलाई कि फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब बार्सिलोना जॉइन कर रहे हैं। रोनाल्डो के फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर चैनल को पूरी तरह ट्रोल कर दिया। चैनल को बाद में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताना पड़ा कि यह सिर्फ एक अप्रैल फूल प्रैंक था।
ये भी पढ़ें- अप्रैल फूल डे पर 7 मशहूर प्रैंक, लिस्ट में गूगल, नेटफ्लिक्स और सोनी भी