---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Abhishek Sharma दिन की शुरुआत करते हैं इस तरह, रोज करते हैं यह एक काम, जानिए क्रिकेटर का डेली रूटीन

Abhishek Sharma Fitness: इंडियन क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. यहां जानिए क्रिकेटर रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे वक्त गुजारते हैं और कैसा है अभिषेक का लाइफस्टाइल.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 28, 2025 22:32
Abhishek Sharma
खुद को इस तरह फिट रखते हैं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा.

Abhishek Sharma Lifestyle: क्रिकेटर अभिषेक शर्मा एशिया कप (Asia Cup) में भारत के उभरते सितारे के रूप में नजर आए हैं. अभिषेक शर्मा ने अपनी जर्नी को लेकर कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, सफल क्यूंकि सब्र बहुत है. अभिषेक U-19 वर्ल्ड कप के बाद पंजाब सीनियर टीम का हिस्सा बने थे और युवराज सिंह में उन्हें अपना मेंटोर मिला था. यहां से अभिषेक आगे ही बढ़ते रहे हैं. अभिषेक के पिता, राजकुमार शर्मा ने एशिया कप शुरू होने से पूर्व एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बेटे की दिनचर्या के बारे में बताया था. आप भी जानिए अभिषेक शर्मा का डेली रूटीन किस तरह का है.

अभिषेक शर्मा का डेली रूटीन

---विज्ञापन---

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा टाइमटेबल के अनुसार सब किया करते हैं. टाइमटेबल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का दिया हुआ था जिसमें साफ लिखा था कि सुबह 4 बजे उठना होगा, इसके बाद आधे घंटे मेडिटेशन करनी होगी, 45 मिनट ठंडे पानी में स्विमिंग करनी होगी और उसके बाद जिम जाना होगा. इसके बाद ही अभिषेक ग्राउंड पर जा सकते थे. ये सभी अभिषेक ने पूरी लगन के साथ पूरा किया और करते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें – Suryakumar Yadav नहीं बल्कि एशिया कप खेल रही टीम के यह खिलाड़ी हैं सबसे अमीर, इतनी है नेट वर्थ

---विज्ञापन---

अभिषेक के पिता का कहना था कि अभिषेक सुबह 7 बजे तक इस रूटीन को पूरा करने के बाद ही मैदान पर उतरते हैं. जब गेंदबाज अभिषेक की तरफ गेंद फेंकते हैं तब अभिषेक का कोंस्ट्रेशन लेवल इतना ज्यादा होता है जिसका कोई ठिकाना नहीं, जोकि इस रूटीन की ही बदौलत है.

जिम में ऐसा होता है अभिषेक का रूटीन

अभिषेक शर्मा का एथलेटिक शरीर और मस्कुलर फ्रेम उनके गेम को टॉप नॉच बनाता है. अभिषेक एक के बाद एक बाउंडरी लगाने में सफल होते हैं जिसके पीछे उनकी फिटनेस (Abhishek Sharma Fitness) का बड़ा हाथ है.

अभिषेक शर्मा जिम में वेट ट्रेनिंग पर ध्यान देते हैं. इससे उनकी लोअर बॉडी और कोर की अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाती है. वेट लिफ्ट करने के अलावा अभिषेक के रूटीन में एजिलिटी और स्पीड बढ़ाने वाली एक्सरसाइज भी हैं, रिएक्शन बेस्ड एक्सरसाइज हैं और क्विक फुटवर्क एक्सरसाइज हैं जो अभिषेक के गेम को बेहतर बनाने में उनकी मदद करती हैं.

First published on: Sep 28, 2025 10:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.