---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Kidney Valley: एक ऐसा गांव जहां लोग एक ही किडनी के सहारे जी रहे हैं, जानिए चौंकाने वाली सच्चाई

Kidney Valley: क्या आपने किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां लोग एक ही किडनी के सहारे अपनी जिंदगी बसर करते हैं? ये सुनने में आपको अजीब लग सकता है, लेकिन भारत के पड़ोस में एक गांव ऐसा ही है. आइए जानते हैं इस अनोखे गांव के बारे में.

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 17, 2026 19:03
One Kidney Village
कहां है एक किडनी वाला गांव? (Image: AI)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Village With One Kidney: आपने अपने जीवन में कई अनोखे गांवों के बारे में सुना होगा. लेकिन जिस गांव के बारे में हम इस स्टोरी में आपको बताएंगे, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस गांव में अधिकतर लोगों के पास सिर्फ एक ही किडनी है, यानी ये गांव एक ही किडनी के भरोसे जी रहा है. आखिर इस एक किडनी के पीछे क्या है? और ये अनोखा गांव कहां है, चलिए आपके सभी सवालों का जवाब जानते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया की वो रहस्यमयी झील जहां पक्षी पानी छूते ही बन जाते हैं पत्थर, वैज्ञानिक भी दंग

---विज्ञापन---

कहां है एक किडनी वाला गांव?

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, उसका असली नाम होकसे (Hokse Village) है, जिसे किडनी वैली (Kidney Valley) के नाम से भी जाना जाता है. यह गांव भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में स्थित है. अब सवाल उठता है कि आखिर इस गांव का नाम ऐसा क्यों पड़ा? तो बता दें कि इस गांव में रहने वाले लोगों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों कि हैं, जिनके पास सिर्फ एक ही किडनी है और वह उसी एक किडनी के सहारे अपनी जिंदगी जीते हैं. इस एक किडनी की वजह से उन्हें आगे चलकर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन उनकी मजबूरी ने उनका यह हाल बना दिया है.

आखिर एक ही किडनी क्यों?

---विज्ञापन---

अगर आप सोच रहे हैं कि इस गांव में पैदा होने वाले लोगों के पास बचपन से ही एक किडनी होती है, तो ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, इस गांव में गरीबी बहुत ज्यादा है. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी किडनी को बेच देते हैं, और इससे जो पैसा उन्हें मिलता है, उससे अपना परिवार चलाते हैं.

इलाके में होती है अंगों की तस्करी

मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस गांव व आसपास के इलाके में अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. जो भोले-भाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर झूठे वादों और लालच में फंसाकर उनकी किडनी निकलवा लेते हैं. पीड़ित बताते हैं कि उन्हें कहा जाता था कि एक किडनी निकलवाने के बाद वहां दूसरी नई किडनी खुद बनने लगेंगी.

यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ पहाड़ों पर जाने का हो रहा है मन? हिमाचल प्रदेश की इन 5 खूबसूरत जगहों को देखकर दीवाने हो जाएंगे

First published on: Jan 17, 2026 07:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.