Noida News: नवरात्र ने रियल एस्टेट सेक्टर में नई ऊर्जा भर दी है. नवरात्र के नौ दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी और जेवर में करीब 6,000 संपत्तियों की रजिस्ट्री दर्ज की गई है. इनमें फ्लैट, प्लॉट, कोठी, फैक्टरी और ऑफिस स्पेस शामिल हैं. इस तेजी से डेवलपर्स और निवेशक दोनों में उत्साह का माहौल है.
रजिस्ट्री में 20 से 30 फीसद की बढ़ोतरी
रजिस्ट्री विभाग के आंकड़ों की मानें तो नवरात्र के दौरान संपत्तियों की रजिस्ट्री में सामान्य दिनों की तुलना में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्रेटर नोएडा में सबसे अधिक रजिस्ट्री हुई, जहां फ्लैट और रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी की अच्छी डिमांड देखी गई. नोएडा में जहां रियल एस्टेट की कीमतें ऊंचाई पर हैं, वहां री-सेल और पुराने प्रोजेक्ट्स की रजिस्ट्री ही अधिक रही. दादरी और जेवर में लोगों का रुझान प्लॉट की ओर अधिक देखने को मिला.
बिल्डर बोले दिवाली तक बढ़ेगा आंकड़ा
प्रांशी इंफ्रा एडवाइजर के प्रबंध निदेशक प्रताप सिंह अहलावत ने बताया कि नोएडा के रियल एस्टेट विकास को कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं गति प्रदान कर रही हैं. सबसे पहले, जेवर में बन रहा नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जो 30 अक्टूबर 2025 को शुरू होना प्रस्तावित है, इस क्षेत्र के लिए एक गेम-चेंजर साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि नवरात्र में जो रूझान सामने आए है दिवाली तक और बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है.
एयरपोर्ट के पास बढ़ी डिमांड
नोएडा एयरपोर्ट के पास लोगों ने प्लाॅट में ज्यादा निवेश किया है. रजिस्ट्री के मामले में एयरपोर्ट के आस-पास की जमीन लोगों की पहली पसंद है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कब्र से निकाला गया शव, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान