Kolkata Knight Riders Full Squad IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन का समापन हो चुका है. 3 बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दल में कैमरून ग्रीन और मथीशा पथिराना को दल में शामिल किया. केकेआर ने ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया. इसके अलावा टीम में स्टार खिलाड़ी की भी वापसी हुई है.
सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी थी केकेआर
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में केकेआर सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी थी. टीम 64.3 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी थी. टीम में कुल 13 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली था. टीम ने कैमरून ग्रीन के अलावा मथीशा पथिराना पर बोली लगाई. इसके अलावा केकेआर में राहुल त्रिपाठी की भी वापसी हुई. उन्हें 75 लाख में खरीदा गया.
इन खिलाड़ियों को किया गया था रिलीज
लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मोइन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया.
आईपीएल 2026 के लिए केकेआर का फाइनल स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, कैमरून ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा, रचिन रवींद्र और आकाश दीप










