India Women vs Australia Women: महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. ये मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाना है. दोनों टीमों की निगाहें मुकाबले को जीतकर फाइनल की टिकट कटाने पर होंगी. हालांकि अब तक विश्व कप में बारिश की वजह से कई मैच धुल गए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाता है तो फाइनल में किस टीम की एंट्री होगी?
कौन पहुंचेगा फाइनल में?
30 अक्टूबर को नवी मुंबई में बारिश होने की संभावना 20 फीसदी है. अगर 30 अक्टूबर को बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो मुकाबला रिसर्व डे यानी 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर अंक तालिका में, जिस टीम का पॉइंट्स ज्यादा होगा. फाइनल में उसी टीम का टिकट कटेगा. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास 13 अंक हैं, जबकि भारत के पास फिलहाल 6 अंक हैं.
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार बादल दिन भर छाए रहेंगे, जबकि हवा 18 किलोमीटर प्रतिगघंटे की रफ्तार से चलेगी. नमी 72 फीसदी रहेगी, जबकि 31 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना 35 फीसदी है.
वहीं, पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मैच 29 अक्टूबर को गुवाहटी में खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म में
ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फॉर्म में है. टीम ने अब तक खेले गए सभी मैच को अपने नाम किया है. लीग स्टेज में भी ऑस्ट्रेलिया भारत को शिकस्त दे चुकी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था.










