---विज्ञापन---

ताजा खबर

Gandhi Jayanti 2025: 156 साल बाद भी लोगों के विचारों में क्यों अमर हैं ‘गांधी’? आज देश भर में मनाई जाएगी जयंती

2 अक्टूबर को हर साल भारत और दुनिया भर में गांधी जयंती मनाई जाती है. मोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें महात्मा गांधी या कई लोग प्यार से बापू के नाम से भी जानते हैं. इस दिन अंहिसा और सत्य के उनके अमिट संदेश को याद किया जाता है. कल यानी 2 अक्टूबर 2025 को हम बापू की 156वीं जयंती मनाएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 2, 2025 00:18

Gandhi Jayanti 2025: 2 अक्टूबर को हर साल भारत और दुनिया भर में गांधी जयंती मनाई जाती है. मोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें महात्मा गांधी या कई लोग प्यार से बापू के नाम से भी जानते हैं. इस दिन अंहिसा और सत्य के उनके अमिट संदेश को याद किया जाता है. कल यानी 2 अक्टूबर 2025 को हम बापू की 156वीं जयंती मनाएंगे. गांधी जयंती के अवसर पर भारत में 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश होता है. वहीं, इंटरनेशनल लेवल पर भी इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

क्यों मनाई जाती है गांधी जयंती?

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदलनों का नेतृत्व किया था और उनके और अनेक स्वतंत्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत से भारत को 1947 में आजादी मिली थी.

---विज्ञापन---

वहीं, सत्य और अहिंसा पर केंद्रित गांधीजी के सत्याग्रह दर्शन ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरणा दी. 1948 में उनकी हत्या के बाद गांजी जयंती को भारत में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया था. यह दिन न केवल उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए, बल्कि शांति, सद्भाव और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए भी मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर हैदराबाद में अनोखा फैसला, नहीं बिकेगा नॉन वेज, एक दिन पहले खरीदारी को जुटे लोग

---विज्ञापन---

गांधी जयंती का क्या है महत्व?

भारत के लोगों के लिए गांधी जयंती का दिन बेहद खास है. इस दिन दिन बापू की शिक्षाओं का सम्मान करने, उन्हें अपने जीवन में अपनाने और उस राष्ट्र की रक्षा करने का दिन है जिसके लिए उन्होंने और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा परिश्रम किया था. इसके अलावा, गांधी के सिद्धांत हमें शांतिपूर्ण प्रतिरोध की शक्ति और हिंसा का सहारा लिए बिना न्याय के लिए खड़े होने के महत्व की भी याद दिलाते हैं, एक ऐसा सबक जो आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है.

गांधी जयंती पर दोस्तों को भेजें ये संदेश

अगर आप भी गांधी जयंती के मौके पर अपने दोस्तों या फिर परिवार के किसी सदस्य को संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां कुछ संदेश दिए गए हैं-

सादा जीवन, उच्च विचार,
गांधीजी का यही था संस्कार,
आओ इसे अपना मार्गदर्शन बनाएं,
गांधी जयंती पर शुभकामनाएं.

हिंसा है सबसे बड़ा हथियार,
सत्य ही है असली आधार,
गांधीजी के विचार रहें सदा हमारे संग,
गांधी जयंती पर शुभकामनाएं अपार.

गांधी जयंती के अवसर पर,
हमें याद दिलाया जाता है कि छोटे-छोटे बदलाव भी बड़े प्रभाव डालते हैं,
हम आपके सहयोग के लिए तहे दिल से आभारी हैं,
गांधी जयंती पर शुभकामनाएं.

गांधी जयंती मनाते हुए, हम उन मूल्यों का भीस्मरण करते हैं जो हमें एक सूत्र में पिरोते हैं. हम उन सिद्धांतों पर चलें और निरंतर समृद्ध होते रहें. गांधी जयंती पर शुभकामनाएं.

First published on: Oct 01, 2025 10:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.