---विज्ञापन---

ताजा खबर

Aaj Ki Taaza Khabar: भारतीय तटरक्षक बल ने मछुआरों को वापस लौटने के लिए कहा, बंगाल की खाड़ी में आने वाला चक्रवात

Breaking News in Hindi: बेंगलुरु में आज से रंगा शंकरा का एनुअल थिएटर फेस्टिवल शुरू हो गया है. वहीं मोजाम्बिक नाव हादसे में जान गंवाने वाले केरल निवासी का शव आज अपने वतन पहुंचा. BRS विधायकों की अयोग्यता पर आज से विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार सुनवाई कर रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 24, 2025 23:16
Breaking News
Credit- News24GFX

Aaj Ki Taaza Khabar News Update: नमस्कार, आज 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज राज्यसभा उपचुनाव हैं, जिसके तहत आज जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर मतदान चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज 17वें रोजगार मेले में 51000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. प्रधानमंत्री मोदी की कहानी पर नई किताब वडनगर से दिल्ली तक का सफर आज मुंबई में लॉन्च होगी.

  • महाराष्ट्र के सतारा में हथेलियों पर सुसाइड नोट लिखकर महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. पुलिसकर्मी और उसके साथी पर रेप करने और मानसिक रूप से पीड़ित करने के आरोप लगे हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट ने छठ मइया के गाने शेयर करने की अपील की है, जिन्हें वे देशवासियों के साथ शेयर करेंगे.
  • रिश्वत केस में गिरफ्तार और सस्पेंड रोपड़ के DIG रहे हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हो सकता है और CBI रिमांड पर ले सकती है.

इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के लाइव ब्लॉग के साथ…

---विज्ञापन---

22:58 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar : भारतीय तटरक्षक बल ने मछुआरों को वापस लौटने के लिए कहा, बंगाल की खाड़ी में आने वाला चक्रवात

तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के खतरे के बीच भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने मछुआरों से वापस लौटने का आग्रह किया।

22:02 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar :पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर मौत मामले की सीबीआई जांच पर हरियाणा के डीजीपी का बयान

पूर्व डीजीपी के बेटे अकील अख्तर मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, "यह सरकार का फैसला था, इसलिए हमने प्रस्ताव भेजा. जांच सबूतों के अनुसार होगी. किसी भी मामले की न्यायिक जांच होगी और सच्चाई की खोज से अलग कुछ नहीं होगा.

#watch | Panchkula | On CBI inquiry demanded into former DGP's son Akeel Akhtar Death case, Haryana DGP OP Singh says, "This was the government's decision, so we sent a proposal... The investigation will be as per the evidence... There will be a judicial scrutiny for any case and… pic.twitter.com/JHLOtEFARl— ANI (@ANI) October 24, 2025
22:00 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar : गुजरात के द्वारका की एक फैक्ट्री में लगी आग

द्वारका स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं।

20:24 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar : 'बिना SIR के कोई चुनाव नहीं', बोले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "बंगाल के लोग 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले नई मतदाता सूची चाहते हैं। चुनाव आयोग उचित कार्रवाई करेगा। यहाँ बंगाल में, सबकी एक ही मांग है- नहीं SIR , कोई चुनाव नहीं। मुझे भवानीपुर में ममता बनर्जी को हराना होगा, और उनके दागी भतीजे को सलाखों के पीछे जाना होगा। इंतज़ार करो और देखो।"

19:26 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE:जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में लगी आग

अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में आग लगी है। सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के समीप आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा स्टेशन पहुंच गई है। कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान मौके पर रेल प्रशासन मौजूद था।

19:00 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जम्मू कश्मीर में चौथी राज्यसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत

जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता सत शर्मा ने चौथी राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के इमरान नबी डार चुनाव हार गए हैं।

18:58 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: निलंबित किए गए एसडीएम छोटू लाल शर्मा मामले को लेकर भीलवाड़ा SDM का बयान

सीएनजी पंप पर हुई झड़प में कथित तौर पर शामिल होने के बाद निलंबित किए गए एसडीएम छोटू लाल शर्मा के बारे में भीलवाड़ा के एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। नए आपराधिक कानून के तहत प्रारंभिक जांच की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शांति बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और प्रारंभिक जांच चल रही है

18:17 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कांग्रेस नेता उदित राज और उनकी पत्नी का सामान सड़क पर, डिपार्मेंट आफ एस्टेट की कार्रवाई

दिल्ली के पंडारा पार्क में कांग्रेस नेता डॉ उदित राज और उनकी पत्नी सीमा राज सी- 1,38 पंडारा पार्क में रहते हैं। दरअसल यह घर डॉ उदित राज की पत्नी पूर्व IRS अधिकारी सीमा राज के नाम पर आवंटित है क्योंकि सीमा राज इनकम टैक्स विभाग से रिटायर हो चुकी हैं सीमा राज नवंबर 2024 में रिटायर हुई थी लेकिन 6 महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद वह यहां रह रही थी लेकिन अब एक्सटेंशन का समय भी खत्म हो चुका है इसके बाद डिपार्मेंट आफ एस्टेट की टीम घर को खाली करने के लिए पहुंची है टीम घर का सारा सामान निकाल कर घर के बाहर सड़क पर रख दिया है कोंग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि उनके ससुर की तबीयत खराब थी इसलिए वह नया निजी आवास नहीं ढूंढ पाए इसलिए उन्हें एक महीने की मोहलत दी जाए और अगर इस दौरान उन्हें मार्केट रेट पर रेंट भी देना पड़ता है तो वह उस किराए को भी देने को तैयार हैं।

14:32 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. महिलाएं अब दिल्ली में दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में परिवार की रिटन परमिशन के तहत नाइट शिफ्ट में भी काम कर सकेंगी. वहीं कर्मचारियों को ओवरटाइम करने पर दोगुना वेतन और प्रति सप्ताह अधिकतम 48 घंटे काम करने का अधिकार भी होगा. आंतरिक शिकायत समितियों का गठन करने का आदेश भी सभी कंपनियों, दुकानों और अन्य कार्यस्थलों को दिया गया है.

14:05 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: गुजरात के राजकोट में आया भूकंप

अफगानिस्तान के बाद भारत में भूकंप आया है. गुजरात के राजकोट में आज भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र गोंडल से 24 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण में मिला.

13:35 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: रिश्वत केस में आरोपी सस्पेंड DIG की मुश्किलें बढ़ी

रिश्वत केस में पकड़े गए पंजाब के निलंबित रोपड़ के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें बढ़ीं. CBI उन्हें कभी भी रिमांड पर ले सकती है. अब उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस करने की तैयारी शुरू हो गई है. CBI गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित भुल्लर कोठी में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया.जांच में भुल्लर के पास से डायरी और मोबाइल मिले, जिससे कई अफसरों के नाम उजागर हो रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में सीबीआई कई अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है. CBI ने उनके घर की हर चीज की वीडियोग्राफी करवाई. हर चीज की सूची बनाकर उसकी कीमत निकाली जाएगी. इसमें AC से लेकर गमले और बिजली बल्ब तक शामिल हैं. CBI ने परिवार के सदस्यों से पूछे गए सवालों को पूछते हुए वीडियोग्राफी भी की. परिजनों से उनके बयान लेकर सभी से उनके साइन भी कराए गए.

12:47 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राज्यसभा की 4 सीटों के लिए वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए आज मतदान कराया जा रहा है. 4 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. 4 उम्मीदवार नेशनल कॉन्फ्रेंस के और 3 उम्मीदवार BJP के हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस को पीडीपी और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, जिससे वह 3 सीटों पर जीत की प्रबल दावेदार है, जबकि चौथी सीट पर BJP का पलड़ा भारी दिख रहा है.

12:09 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: छठ पूजा के लिए PM मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने छठ पूजा के लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं. छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं. आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा.

11:52 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: महाराष्ट्र के सतारा में डॉक्टर का सुसाइड

महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर ने खुदकुशी की है और उसने अपनी हथेलियों पर सुसाइड नोट लिखा है. सुसाइड नोट में एक पुलिस अधिकारी पर रेप करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए है.

सतारा के एसपी तुषार ने कहा कि डॉक्टर संपदा मुंडे की आत्महत्या मामले में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है . PSI गोपाल बदने के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मृतका मुंडे ने आरोप लगाया था कि पीएसआई गोपाल और उसका एक साथी लगातार उसे परेशान कर रहा था. डॉक्टर संपदा का इन कैमरा पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.

11:28 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली धमकी

दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. द्वारका सेक्टर-16 में सीआरपीएफ, नजफगढ़ स्थित संत दर्शन पब्लिक स्कूल, शांति ज्ञान निकेतन गोयल डायरी और प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल आए हैं. धमकी मिलने की खबर मिलते ही बम स्कवायड मौके पर पहुंचा और स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तलाशी में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है.

11:16 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली में फॉर्च्यूनर कार में लगी आग

दिल्ली में सड़क हादसे के बाद कार में 2 भाई जिंदा जल गए. हादसा रानी बाग इलाके में फॉर्च्यूनर कार के ट्रक में घुसने से हुआ. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब कार में सवार दोनों युवक दम तोड़ चुके थे. पुलिस को उनके जले हुए शव बरामद हुए. मृतकों की पहचान 20 साल के हेनरी और 21 साल के दीपांशु चंदेला के रूप में हुई. दोनों कजिन भाई थे. कल देर रात की घटना है और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

10:37 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली पुलिस ने पकड़े 2 संदिग्ध आतंकी

दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, एक आरोपी को दिल्ली के सादिक नगर से और दूसरे आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है. दोनों आरोपियों से आतंकी कनेक्शन के बारे में पूछताछ हो रही है. दोनों आतंकियों के नाम अदनान हैं.

10:10 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: असीम मुनीर को TTP की खुली चुनौती

असीम मुनीर को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने खुली चुनौती दी है और मर्दानगी का वास्ता देते हुए कहा है कि अगर मर्द हो तो खुद मैदान में आओ. इस धमकी से पाकिस्तान और अफगानिस्तान का युद्धविराम खतरे में पड़ गया है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नए वीडियो ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर दबाव बढ़ाया है.

TTP के कमांडर काजिम ने मुनीर को सीधी धमकी देते हुए 8 अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम में हुए हमले के वीडियो में टीटीपी ने 22 पाक सैनिकों के मारे जाने का दावा किया, जबकि सेना ने 11 मौतों की पुष्टि की है. सीमा पर हालिया झड़पों और हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान और तालिबान प्रशासन ने कतर और तुर्की की मध्यस्थता में युद्धविराम हुआ.

09:35 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: अफगानिस्तान में भूकंप से फिर हिली धरती

अफगानिस्तान में भूकंप से धरती एक बार फिर हिली हैं और आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई. भूकंप भारतीय समय के अनुसार, सुबह 6:09 बजे आया, जिसका केंद्र धरती के नीचे 80 किलोमीटर की गहराई में मिला.

08:54 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: अमेरिका के प्रतिबंधों पर रूस की प्रतिक्रिया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका द्वारा 2 प्रमुख तेल कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध गंभीर तो हैं, लेकिन इतने प्रभावी नहीं कि वे रूस की अर्थव्यवस्था पर खास असर डाल सकें. अमेरिका ने बुधवार को रूस की 2 सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं. यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा पदभार संभालने के बाद रूस पर लगाए गए पहले प्रतिबंध हैं.

हालांकि नए प्रतिबंधों और बुडापेस्ट में होने वाली शिखर वार्ता के स्थगित होने के बावजूद पुतिन ने संवाद के लिए अपनी तत्परता जताई है, लेकिन साथ ही पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका द्वारा यूक्रेन को मांगे गए टॉमहॉक मिसाइलों से रूस पर हमला किया गया तो इसका बहुत ही कड़ा जवाब दिया जाएगा.

08:28 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली में छठ पूजा पर छुट्टी का ऐलान

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. पहली बार छठ पूजा में डेढ़ दिन की छुट्टी होने जा रही है. 27 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो जाएंगे. 28 तारीख को दिनभर दिल्ली सरकार में छुट्टी रहेगी. आमतौर पर दिल्ली में छठ के लिए सिर्फ एक दिन की छुट्टी का ऐलान होता था. रेखा गुप्ता सरकार ने छुट्टी के उस दायरे को बढ़ाकर डेढ़ दिन कर दिया है.

07:54 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता ने पकड़ी रफ्तार

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते अमेरिका के टैरिफ में कटौती संभावित है. भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है. भारत के प्रयास जल्द एक संतुलित व्यापार समझौते की है. दोनों देशों ने फरवरी 2025 से अब तक पांच चरणों में बातचीत की है. यह वार्ता भारतीय वस्तुओं पर जारी 50 प्रतिशत तक के टैरिफ की वजह से अहम है. भारत ने इन शुल्कों को अनुचित करार दिया है हालांकि इस संदर्भ में हालिया गतिविधि बताती हैं कि दोनों देश एक ऐसे व्यापार समझौते के करीब हैं, जिसमें भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ को घटाकर 15 से 16 प्रतिशत तक किया जा सकता है.

07:29 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कांग्रेस मनाएंगी सीताराम केसरी की 25वीं पुण्यतिथि

कांग्रेस पार्टी सीताराम केसरी की 25वीं पुण्यतिथि मना रही है, जिसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़ा जा रहा है. 27 साल बाद यह श्रद्धांजलि RJD के मुस्लिम-यादव समीकरण के मुकाबले दलित और OBC वोट बैंक साधने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.

06:10 (IST) 24 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान

आज पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटें भरने के लिए उपचुनाव होगा. पंजाब की सीट जून 2025 में संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने से खाली हुई थी. जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे के रिटायरमेंट से खाली हुई थीं. मई 2025 में आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो चुका है, जो वी. विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे पर से खाली हुई थी. अब चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीटों पर उपचुनाव करा रहा है और आज वोटिंग के बाद शाम 6 बजे तक उपचुनाव परिणाम भी घोषित हो जाएंगे.

First published on: Oct 24, 2025 06:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.