---विज्ञापन---

हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’, वजह नहीं जानते होंगे आप?

General Knowledge: अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या फिर अपनी जर्नल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आप ही के लिए है। आइए बिना देर किए जानते हैं उन प्रश्नों के उत्तर जो ज्ञानवर्धक होने के साथ ही काफी मजेदार भी हैं।  

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 4, 2025 12:47
Share :
General Knowledge
General Knowledge

General Knowledge: सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट हर जगह कॉम्पिटिशन इतना टफ हो गया है कि 1 वेकेंसी के लिए 100 कैंडिडेट होते हैं। वहीं किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए जरूरी है जर्नल नॉलेज का ज्ञान। जरूरी नहीं कि हर परीक्षा में सिर्फ किताबी प्रश्न ही पूछे जाएं, इसके अलावा भी कई अन्य प्रश्न पूछे जाते हैं। आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आ रहे हैं जो काफी मजेदार हैं। आप चाहे किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या फिर अपनी नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं ये खबर आपके लिए बड़े काम की है।

चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं इन 5 प्रश्नों के उत्तर जो न सिर्फ आपकी बुद्धि को चार्ज करेंगे बल्कि उन्हें पढ़ने और जानने में भी काफी मजा आएगा। फिर देर किस बात की जल्दी से देखिए नीचे दिए प्रश्न और दीजिए उनके जवाब। हालांकि आपकी सहूलियत के लिए हमने उत्तर पुस्तिका खबर के अंत में दी है।

---विज्ञापन---

प्रश्नावली

प्रश्न 1. क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रगान में कितने राज्यों के नाम आते हैं?

प्रश्न 2. भारत का वो राज्य जिससे डरते थे अंग्रेज, नहीं कर पाए कब्जा?

---विज्ञापन---

प्रश्न 3. पुलिस की वर्दी में रस्सी क्यों लगी होती है? क्या आप जानते हैं।

प्रश्न 4. क्या होता है ग्रे डिवोर्स, जो इन दिनों ट्रेंड में?

यह भी पढ़ें: मां वित्तमंत्री, पिता पॉलिटिकल इकोनॉमिस्ट, जानें कौन हैं वांगमयी परकला, जो PM मोदी के OSD की पत्नी

प्रश्न 5. हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’?

उत्तर पुस्तिका

उत्तर 1. आपने बचपन से ही राष्ट्रगान गाया है और सुना है तो ये जान लें कि इसमें 7 राज्यों के नाम आते हैं। पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा (महाराष्ट्र), उत्कल (कलिंग), दक्खन (दक्षिण भारत), बंग (बंगाल)

उत्तर 2. ब्रिटिश साम्राज्य का पूरे भारत पर शासन चला, लेकिन एक गोवा इकलौता ऐसा राज्य था जिस पर अंग्रेज कभी शासन नहीं कर पाए। वो कभी भी उनका गुलाम नहीं रहा।

उत्तर 3. पुलिस की वर्दी में जो रस्सी लगी होती है उसे लेन यार्ड कहा जाता है। ये ऑफिसर की रैंक और सर्विस के आधार पर अलग-अलग आकार की होती है। इसमें सीटी बांधी जाती है ताकि इमरजेंसी में सीटी बजाकर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल किया जा सके।

उत्तर 4.  इन दिनों ग्रे डिवोर्स की काफी चर्चा है। ग्लैमर की दुनिया में तो इन दिनों ये वर्ड काफी फेमस है। दरअसल ये वो तलाक है जो अक्सर लोग ढलती उम्र के दौरान लेते हैं।  जैसे मलाइका अरोड़ा और एआर रहमान का हुआ था।

उत्तर 5.  गरुण पुराण के अनुसार, सूर्यास्त के बाद हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार करना वर्जित है। ऐसा माना जाता है कि अंधेरा होने के बाद मृत व्यक्ति के लिए स्वर्ग के दरवाजे बंद हो जाते हैं और नरक के द्वार खुल जाते हैं। ऐसे में अगर सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार किया जाए तो आत्मा नरक को जाती है और कष्ट भोगती है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी गाय, जिसकी कीमत में खरीद लेंगे कई हवेलियां, जान लें ‘गौ माता’ की खूबियां

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 04, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें