---विज्ञापन---

नॉलेज

फ्लाइट में पहली बार सफर करने वाले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा पछतावा

Important Tips For First Time Flight Travelers: आज के समय में हवाई जहाज से यात्रा करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अभी भी थोड़ा मुश्किल है। अगर आप पहली बार हवाई जहाज से सफर करने जा रहे हैं तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें, वरना कोई बड़ा भुगतान करना पड़ सकता है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 17, 2025 13:38
Important Tips For First Time Flight Travelers
Important Tips For First Time Flight Travelers

Important Tips For First Time Flight Travelers: हवाई जहाज का सफर करना अन्य यात्राओं से महंगा हैं। आमतौर पर मध्यवर्गीय परिवार फ्लाइट से सफर करना अवॉइड ही करता है, क्योंकि ये जेब पर भार डालता है। लेकिन फिर भी जो लोग पहली बार हवाई जहाज का सफर करने जा रहे हैं, वो कुछ जरूरी गाइड लाइंस का ध्यान रखें, वरना पैसों के नुकसान के साथ समय की भी बर्बादी होगी, और कई बार कानूनी पचड़े में भी फंसने के चांस होते हैं। आइए जान लेते हैं वो कौन से जरूरी टिप्स हैं, जिन्हे फॉलो कर आप परेशानियों से बच सकते हैं।

1. पासपोर्ट

अगर आप घरेलू यात्रा कर रहे हैं तो पासपोर्ट की कोई जरूरत नहीं होती, लेकिन आप इंटरनेशनल यात्रा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले पासपोर्ट बनवाएं। इसके लिए जरूरी पासपोर्ट अथॉरिटी में जाकर पता करें कि किन आवश्यक कागजों की जरूरत है। किसी दलाल की मदद से पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में न पड़ें वरना आप के साथ धोखेबाजी हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh के प्लान ने छीनी 2 सहेलियों की जिंदगी, जिंदा बचीं एक जिंदगी भर पछताएगी

2. समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे

घरेलू यात्रा करने वाले यात्री हवाई यात्रा शुरू होने के 45 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने वाले  3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं। ये नियम है जिसे फॉलो करना जरूरी है। दरअसल इमिग्रेशन से लेकर बोर्डिंग पास और सामान की चेकिंग तक सारी प्रक्रिया की जाती हैं।

---विज्ञापन---

3. इन डॉक्युमेंट्स को रखें साथ

आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो अपने साथ ई-टिकट और पहचान पत्र जरूर रखें। पहचान पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड,
ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि साथ रख सकते हैं।

4. इन सामान को साथ में न रखें

अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके लगेज में नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, सूई आदि न रखें। इसे रखना अपराध है, ऐसी चीजें ले जाने के लिए अलग से परमिशन लेनी पड़ती है।

5. अपने सामान को वजन के हिसाब से ले जाएं

ये भी जान लें, कि इंटरनेशनल फ्लाइट में आपके लगेज का भी वजन देखा जाता है। ऐसे में नियमों के अनुसार अपने सामान का घर से ही वजन कर लें। वरना एयरपोर्ट पर आपके बैग से एक्स्ट्रा सामान को निकलवा दिया जाता है या फिर उसका चार्ज पे करना पड़ता है। हैंड बैग और लगेज बैग दोनों में सामान के वजन की लिमिट अलग होती है, और ये अलग-अलग एयरलाइंस की अलग होती है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia की कुंडली क्या कहती है? यूट्यूबर की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 17, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें