---विज्ञापन---

अमानतुल्लाह गिरफ्तार हुए तो क्या जमानत होगी या नहीं? जानें धारा 111 से जुड़ी कानूनी डिटेल

Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। लेकिन बड़ा सवाल यह है क्या उन्हें जमानत मिलेगी? बीएनएस की धारा 111 क्या होती है? आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी कानूनी बातें...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 11, 2025 13:11
Share :
Amanatullah Khan
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर संगठित अपराध और गैरकानूनी भीड़ को उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें बीएनएस की धारा 111 भी शामिल है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है, तो क्या उन्हें जमानत मिल पाएगी या नहीं? यह धारा बेहद सख्त मानी जाती है और इसके तहत राहत पाना आसान नहीं होता। आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी अहम कानूनी बातें।

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल – क्या मिलेगी जमानत?

दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया और हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी को भगाने में मदद की। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर थाने में FIR दर्ज की है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

---विज्ञापन---

क्या हैं गंभीर आरोप?

सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम एक आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन वहां अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान अमानतुल्लाह खान भी मौजूद थे और उन्होंने भीड़ को उकसाया, जिससे आरोपी शाबाज मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने कई कड़ी धाराएं लगाई हैं, जिनमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111, धारा 191(2) और धारा 190 शामिल हैं। इन धाराओं के तहत संगठित अपराध और गैरकानूनी सभा में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।

बीएनएस की धारा 111 – क्या होगी सजा?

बीएनएस की धारा 111 संगठित अपराधों से जुड़ी है और इसे काफी गंभीर माना जाता है। इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति संगठित अपराधों में शामिल पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा और भारी जुर्माना हो सकता है। यह धारा संगठित अपराधों को रोकने और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए बनाई गई है। अमानतुल्लाह खान पर लगे आरोपों के कारण यह धारा उनके खिलाफ इस्तेमाल की गई है, जिससे उनकी कानूनी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

क्या मिलेगी जमानत?

बीएनएस की धारा 111 के तहत आने वाले अपराधों को बेहद गंभीर माना जाता है और इन मामलों की सुनवाई सत्र न्यायालय में होती है। इस धारा के तहत जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है। अगर पुलिस पर्याप्त सबूत अदालत में पेश कर देती है, तो अमानतुल्लाह खान को तुरंत राहत नहीं मिलेगी। हालांकि, उनके वकील अदालत में जमानत के लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन इस पर अदालत का फैसला ही अंतिम होगा।

अगले कदम क्या होंगे?

फिलहाल, दिल्ली पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही है। अगर वे गिरफ्तार होते हैं, तो उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई तय होगी। इस मामले पर राजनीति भी गरम हो गई है। आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन भाजपा ने इस घटना को कानून व्यवस्था से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। अब यह देखना होगा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया में क्या होता है और अमानतुल्लाह खान को राहत मिलती है या नहीं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 11, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें