---विज्ञापन---

नॉलेज

कुछ करें या ना करें, बस अपने फोन में इन 3 ऐप को अपडेट रखें, नहीं होगी कभी कोई समस्या

Most Useful 3 App in Smart Phone: कहीं जाना है, खाना है या फिर शॉपिंग, मूवी, पढ़ाई-लिखाई आज कोई ऐसा मौका नहीं है जहां हम अपने स्मार्टफोन का यूज ना करते हों। सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक ये स्मार्टफोन हमारे हाथ में रहता है। अगर यूं कहें की जिंदगी और स्मार्टफोन अब […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2023 14:09
Adani Group | Mobile App | Airport Services
अडानी ग्रुप ने अपने सभी एयरपोर्ट को डिजिटलाइज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Most Useful 3 App in Smart Phone: कहीं जाना है, खाना है या फिर शॉपिंग, मूवी, पढ़ाई-लिखाई आज कोई ऐसा मौका नहीं है जहां हम अपने स्मार्टफोन का यूज ना करते हों। सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक ये स्मार्टफोन हमारे हाथ में रहता है। अगर यूं कहें की जिंदगी और स्मार्टफोन अब एक दूसरे के पर्यायवाची बन चुके हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। 2 मिनट के लिए भी अगर फोन ना देखें तो हम बेचैन हो जाते हैं। पहले के समय में हमें सभी नंबर याद रहे थे लेकिन आज खुद का भी नंबर याद नहीं रहता, ऐसी स्थिति आ गई है। तो इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं। इन 3 ऐप (Essential mobile apps for emergencies) को आप अपडेट रखेंगे तो फिर कभी कोई समस्या नहीं होगी।

गूगल मैप

सबसे पहले बात करते हैं गूगल मैप की। देखिए भाई साहब अगर आपको शहर से शहर में भी जाना है तो गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। अगर कहीं आउट ऑफ स्टेशन जाना है तो यह तो अपना एक अहम हथियार बन जाता है। आगे कौन सा रास्ता बंद है, कितना ट्रैफिक है, कितना समय लगेगा, ये सभी जानकारी गूगल मैप दे देता है। अगर आप इसे अपडेट रखेंगे तो और नए ऑप्शन आपके पास होंगे। इसलिए गूगल मैप को अपडेट समय-समय पर करते रहें।

---विज्ञापन---

ट्रूकॉलर

अनचाही फोन और स्पैम से आज की दुनिया भरी हुई है। कोई अननोन नंबर आता है तो मन करता है छोड़ दें, लेकिन फिर लगता है कि यार कहीं जरूरी काम का ना हो। इसलिए फोन को उठाना पड़ता है। पर वो निकलता है एक स्पैम कॉल। इस स्पैम से बचाता है हमें ये ट्रूकॉलर एप। ट्रूकॉलर में वह सभी सुविधाएं दी गई है जिससे आप अनचाही कॉल को ब्लॉक या फिर इग्नोर कर सकते हैं। समय-समय पर कंपनियां नई अपडेट ट्रूकॉलर में निकालती है। जिससे यह ऐप और एडवांस वर्जन में बन जाता है। इसलिए उन अपडेट का अगर आपको फायदा लेना है तो फिर इसे भी आउट ऑफ डेट से बचना होगा।

डिजीलॉकर ऐप

ये एक ऐसा ऐप है जिससे आप अपने अहम दस्तावेजों को खोने से बचा सकते हैं. साथ में ट्रेफिक में चालान से भी बच सकते हैं। दरअसल ये भारतीय सरकार का वेरिफाइड ऐप है। इसमें आप गाड़ी के सभी दस्तावेज के साथ अपना आधार से लेकर पैन कार्ड तक रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आपको इन डॉक्यूमेंट्स को साथ में ले जाने की जरूरत नहीं है. तो ये 3 ऐप आपके इमरजेंसी (Essential mobile apps for emergencies) में काम आ सकते हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 05, 2023 02:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.