---विज्ञापन---

IT स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, TCS हायर करेगी 40,000 फ्रेशर

TCS Hiring Freshers: IT स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर TCS की तरफ से आ रही है। कंपनी के COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि FY2024 के लिए कंपनी जल्द ही 40,000 स्टूडेंट्स के लिए हायरिंग शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि अभी के समय IT सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 11:02
Share :
Business news, tcs, Subramaniam, N Ganapathy Subramaniam,hiring, freshers,
Photo Credit: Google

TCS Hiring Freshers: IT स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर TCS की तरफ से आ रही है। कंपनी के COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि FY2024 के लिए कंपनी जल्द ही 40,000 स्टूडेंट्स के लिए हायरिंग शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि अभी के समय IT सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी को लेकर होल्ड की पॉजिशन अपना रही हैं। वहीं TCS का ये कदम बड़ा माना जा रहा है। हालांकि कंपनी ने Q4 के रिजल्ट आने के बाद इसके बारे में जानकारी दे दी थी।

यह भी पढ़ें – Share Market LIVE: बाजार की सुस्त चाल, 151 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

---विज्ञापन---

Infosys का नहीं है अभी कोई प्लान

अगर Infosys की बात करें तो कंपनी के CFO नीलांजन रॉय का कहना है कि हमनें पिछले साल 50,000 स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ा था, इसलिए इस साल के लिए कंपनी का कोई प्लान हायरिंग के लिए नहीं है। ऐसे में TCS की ये डिमांड काफी ज्यादा बड़ी मानी जा रही है।

6,14,795 कर्मचारी हैं अभी TCS में

टोटल कर्मचारी की बात करें तो कंपनी अभी 6,14,795 लोग काम कर रहे हैं। इसके अलावा COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि करीब 10 फीसदी यानी 60,00 स्टूडेंट्स ट्रेनिंग पीरियड में हैं। यानी आने वाले समय यानी 1 साल में ये भी कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – दिल्ली मेट्रो के बाद इस शहर ने शुरू किया QR कोड टिकट सिस्टम, बसों में मिलेगी सुविधा

TCS कर रही है शानदार प्रदर्शन

इसके अलावा पिछले महीने में कंपनी की तरफ से बताया था कि 0-3 साल अनुभव वालों के लिए हमने पिछले कुछ सालों से हायरिंग की है। इसलिए इस बार हम फ्रेशर के लिए जा रहे हैं। कंपनी के सिंतबर Q के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 11,342 करोड़ का रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें