---विज्ञापन---

दिल्ली मेट्रो के बाद इस शहर ने शुरू किया QR कोड टिकट सिस्टम, बसों में मिलेगी सुविधा

Go PMP App: दिल्ली के बाद अब इस शहर के लोगों को खास सुविधा मिलने जा रही है। ऑफिस जाना होगा आसान। टिकट से मिलेगी मुक्ति।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 09:57
Share :
dmrc qr code, pmpml bus qr code, delhi metro service, pune bus qr code,
Photo Credit: Google

Go PMP App: कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो ने QR बेस्ड टिकट सेवा शुरू की थी। जिसे दिल्ली-एनसीआर में सभी लोगों ने सराहा। अब इसी के मद्देनजर पुणे शहर ने भी अपने शहर वासियों को टिकट खरीदने, पैसे का झंझट खत्म करने की सुविधा दे दी है। दरअसल PMPML ने  अपनी सभी बसों में क्यूआर कोड बेस्ड टिकट का सिस्टम चालू कर दिया है। अब मुसाफिरों को खुले पैसे और टिकट के लिए धक्का खाने की जरूरत नहीं है।

ऐसे उठा सकते हैं फायदा

दरअसल PMPML ने Go PMP ऐप की शुरुआत की है। जिस पर आप घर निकलने से पहले ही अपनी टिकट ले सकते हैं। यानी टिकट का क्यूआर कोड आपको मिल जाएगा और जब आप बस में जाएंगे तो कंडक्टर उसको स्कैन करके आपकी डिटेल्स ले लेगा। पुणे देश का पहला शहर बन चुका है जो यह सिस्टम लागू कर रहा है। आने वाले समय में देश के कई राज्यों और शहरों में यह सुविधा देखने को मिल सकती है।

---विज्ञापन---

दिल्ली मैट्रो ने की थी पहले शुरूआत

दिल्ली मेट्रो की बात करें तो मेट्रो में लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं। ऑफिस के पीक आवर्स में टिकट लेना काफी मुश्किल हो जाता था। लेकिन जब से यह सुविधा शुरू हुई है तब से लोगों को परेशानी का सामना काम करना पड़ रहा है। घर से निकलते वक्त ही टिकट ले ली जाती है और उसे स्कैन के जरिए एंट्री और एग्जिट मिल जाती है।

इस सुविधा से सरकार का बढ़ा है रिवेन्यू

इस सुविधा से जहां लोगों को आराम है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की रेवेन्यू में ग्रोथ देखी जा रही है। दिल्ली मेट्रो की बात करें तो पिछले दो महीने के रेवेन्यू में 1.5 फ़ीसदी की ग्रोथ देखी गई थी। अब ऐसे में पुणे सरकार की ये मुहिम रेवेन्यू के मामले में रंग ला सकती है। आने वाले समय में कई राज्य, शहर इस प्लान पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें