---विज्ञापन---

Information

अडानी ग्रुप को NCQC 2025 में प्रतिष्ठित “QCFI – सर्वश्रेष्ठ सहायक संगठन” पुरस्कार से सम्मानित किया गया

अडानी ग्रुप ने गुणवत्ता सुधार और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए QCFI द्वारा NCQC 2025 में सर्वश्रेष्ठ सहायक संगठन पुरस्कार प्राप्त किया.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 26, 2025 20:39

अडानी ग्रुप यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि उसे 39वें राष्ट्रीय गुणवत्ता संकल्प सम्मेलन (NCQC) में “QCFI – सर्वश्रेष्ठ सहायक संगठन (प्राइवेट सेक्टर)” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मेलन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ़ इंडिया (QCFI) द्वारा 19–22 दिसंबर, 2025 को G L Bajaj Institute of Technology & Management, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया.

NCQC, QCFI का प्रमुख कार्यक्रम है और यह JUSE (Union of Japanese Scientists & Engineers) से संबद्ध है. इस सम्मेलन में भारतभर से 600 से अधिक संगठनों के 12,000 प्रतिनिधि शामिल हुए. इस सम्मेलन में 35 QCFI चैप्टर्स से 2,388 केस स्टडी प्रस्तुत की गईं, जो गुणवत्ता सुधार और नवाचार में बेहतरीन प्रथाओं को दर्शाती हैं.

---विज्ञापन---

QCFI द्वारा यह मान्यता अडानी ग्रुप की गुणवत्ता सुधार, निरंतर नवाचार और कार्यस्थल उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है, साथ ही भारत में क्वालिटी मूवमेंट का सक्रिय समर्थन भी दर्शाती है.

अडानी ग्रुप के ग्रुप सर्विसेज हेड – बिजनेस एक्सीलेंस श्री अनिल सरदाना ने कहा, “अडानी ग्रुप में उत्कृष्टता केवल एक मानक नहीं है-यह हमारी संस्कृति है. यह पुरस्कार हमारे सभी व्यवसायों में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”

---विज्ञापन---

यह पुरस्कार अडानी ग्रुप की ओर से श्री भास्कर सरकार, ज्वाइंट ग्रुप सर्विसेज हेड – बिज़नेस एक्सीलेंस; श्री रितुराज मेहता, ग्रुप सेफ्टी हेड; और श्री कौशिक पुरोहित, AWMA लीड ने 19 दिसंबर, 2025 को उद्घाटन समारोह में प्राप्त किया.

First published on: Dec 26, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.