---विज्ञापन---

Information

गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत से घबराई बीजेपी-कांग्रेस, गोपाल इटालिया के सवाल पूछते ही कांग्रेसी ने फेंका जूता

गुजरात में AAP के बढ़ते प्रभाव से बीजेपी- कांग्रेस की घबराहट साफ दिख रही है. जामनगर की घटना ने यह स्पष्ट किया कि जनता अब पारदर्शी और नई राजनीति चाहती है. आम आदमी पार्टी इस बदलाव की सबसे प्रमुख ताकत बनकर उभरी है.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 6, 2025 10:40
Gujarat politics AAP rise
Gujarat politics AAP rise

जामनगर की एक मीटिंग में जो घटना हुई, उसने गुजरात की राजनीति की दिशा बदल दी. AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने की शर्मनाक घटना ने साफ दिखा दिया कि गुजरात में BJP और कांग्रेस की एकता किसके खिलाफ है, आम आदमी पार्टी के खिलाफ. इस छोटे-से पल ने एक बड़ी सच्चाई पूरे गुजरात और पूरे देश को दिखा दी. यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं था, यह हमला उस आवाज पर था जो गुजरात में बीजेपी की गलतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से खड़ी है.

गोपाल इटालिया बीजेपी की नीतियों पर सीधा सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को होता है. यही बताता है कि गुजरात में राजनीति किस मोड़ पर पहुंच चुकी है. AAP के बढ़ते जनसमर्थन ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को बेचैन कर दिया है. सवाल बीजेपी से पूछो, प्रतिक्रिया कांग्रेस देती है; AAP की लोकप्रियता बढ़े, तो दोनों पार्टियां एक-दूसरे की दुश्मन नहीं, बल्कि साझेदार की तरह मैदान में उतर आती हैं. यह वही पुरानी राजनीति है जिसने गुजरात की जनता को सालों तक सिर्फ वादे दिए और मलाई खुद खाई.

---विज्ञापन---

लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. गुजरात की हवा बदल रही है. लोग यह समझ चुके हैं कि AAP ही वह विकल्प है जो ईमानदारी, व्यवस्था में सुधार और जनता की बात को राजनीति के केंद्र में लाती है. यही वजह है कि AAP के खिलाफ हर तरफ से हमले बढ़ रहे हैं. पर इतिहास गवाह है, हमले उसी पर होते हैं जो मजबूत हो, जो बढ़ रहा हो, और जो सत्ता की नींव को हिला रहा हो.

गोपाल इटालिया पर हुआ हमला बीजेपी कांग्रेस की घबराहट की निशानी है. दोनों पार्टियां साफ-साफ देख रही हैं कि गुजरात की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. AAP की आवाज को रोकने की जितनी कोशिशें होंगी, उतनी ही तेजी से यह आवाज जनता तक पहुंचेगी. क्योंकि AAP के नेता न डरते हैं, न झुकते हैं और न ही गुजरात की जनता अब पुराने खेलों में फंसने वाली है. गुजरात की नई राजनीति का रास्ता साफ है और उस रास्ते पर सबसे आगे खड़ी है आम आदमी पार्टी.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 06, 2025 10:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.