---विज्ञापन---

4 डिलीवरी बॉयज को बना दिया मैनेजर! Zomato ने उठाया अनोखा कदम, जमकर हो रही तारीफ

Zomato 4 Food Delivery Partner becomes Product Manager: मशहूर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत 4 डिलीवरी बॉय को कंपनी ने प्रोडक्ट मैनेजर नियुक्त कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 11, 2024 13:54
Share :
Zomato Delivery Partner become Product Manager

Zomato 4 Food Delivery Partner becomes Product Manager: कई बार कुछ टेस्टी खाने की क्रेविंग होती है लेकिन खाना बनाने का मन नहीं करता। ऐसे में लोग अक्सर फूड डिलीवरी ऐप की मदद से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर करते हैं। डिलीवरी बॉय कुछ देर में आपके दरवाजे पर खाना लेकर पहुंच जाता है। खुश होकर कई लोग डिलीवरी बॉय को फुल रेटिंग भी दे देते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा होगा कि डिलीवरी बॉय भी किसी कंपनी का प्रोडक्ट मैनेजर बन सकता है। जी हां, ये अनोखी पहल किसी और ने नहीं बल्कि मशहूर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने की है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं संदीप कुमार? वायरल हो चुका सेक्स टेप; पहले AAP से निकाले गए अब BJP ने भी कहा ‘गेट आउट’

---विज्ञापन---

जोमैटो के सीईओ ने किया ट्वीट

दरअसल जोमैटो ने एक नई पहल शुरू की थी। जोमैटो कोपायलट पहल (Zomato Copilot Initiative) के अंतर्गत एक दो नहीं बल्कि 4 डिलीवरी पार्टनर को कंपनी ने अपना प्रोडक्ट मैनेजर बना दिया है। इसकी जानकारी खुद जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि हमारे कोपायलट से मिलिए। अतुल, अभिजीत, राजा और हरषित। जोमैटो कोपायलट प्रोग्राम के अंतर्गत चारों डिलीवरी पार्टनर को गुरुग्राम स्थित हेडक्वाटर में प्रोडक्ट मैनेजर बनाया गया है। हमने पिछले महीने जोमैटो कोपायलट प्रोग्राम शुरू किया था। इसमें हमने डिलीवरी पार्टनर से कुछ फीडबैक लिए थे। इसे लागू करने के लिए हमने उन्हें ही प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी सौंप दी है।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

इस पोस्ट के साथ दीपिंदर गोयल ने 2 तस्वीरें भी साझा की हैं। पहली तस्वीर में चारों डिलीवरी बॉय जोमैटो की लाल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तस्वीर में चारों कैजुअल कपड़ों में टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दीपिंदर गोयल की इस पोस्ट पर लोगों ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा बहुत बढ़िया जोमैटो। दूसरे यूजर ने लिखा ये बड़ा कदम है। एक अन्य यूजर ने लिखा आपकी ये पहल काफी पसंद आई। असली ग्रोथ ऐसे ही होती है।

यह भी पढ़ें- बिहार में अज्ञात शख्स बना गया 693 पुल-पुलिया! करोड़ों की ‘ब्रिज मिस्ट्री’ देखकर सरकार भी हैरान

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 11, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें