---विज्ञापन---

Subrata Roy के निधन से छलका Yuvraj Singh का दर्द, बोले- जब मुझे कैंसर हुआ तो…

Yuvraj Singh Emotional Post: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह एक किस्सा सुनाते हुए भावुक हो गए। उन्होंने सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा अपने X हैंडलर पर पोस्ट किया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 15, 2023 19:02
Share :
Yuvraj Singh, Subrata Roy
Yuvraj Singh, Subrata Roy

Yuvraj Singh Emotional Post On Subrata Roy: सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत रॉय के निधन से देशभर के लोग शोक में डूब गए हैं। कई नामी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया। हर कोई अपने-अपने तरीके से ‘सहाराश्री’ को और उनसे जुड़े अपने किस्सों को याद कर रहा है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी एक किस्सा सुनाते हुए भावुक हो गए। उन्होंने सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा अपने X हैंडलर पर पोस्ट किया। इस दौरान उनका लहजा काफी भावुक भी लगा। उन्होंने जो किस्सा सुनाया, वह उन दिनों से जुड़ा है, जब युवराज कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी पोस्ट काफी वायरल हो रही है। आप भी पढ़ें युवराज सिंह से जुड़ा किस्सा…

 

---विज्ञापन---

दिवंगत सुब्रत रॉय को दी श्रद्धांजलि

युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सुब्रत रॉय के अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से काफी सदमा लगा। वह एक ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने मुश्किलें आने पर भी हार नहीं मानी। जब मुझे पता चला कि कैंसल हुआ तो सुब्रत रॉय उन लोगों में से एक थे, जो उस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मेरा समर्थन किया। वह हमेशा मेरे और मेरे परिवार के करीब रहे। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे और दिवंगत सुब्रत रॉय की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। सुब्रत रॉय ने काफी समय से बीमार थे, जिसके कारण उन्होंने 14 नवंबर की रात 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

 

सुब्रत की पत्नी-बेटा विदेश में बसे

बता दें कि Subrata Roy मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, लेकिन उनका जीवन उत्तर प्रदेश में बीता। पढ़ाई और करियर की शुरुआत भी उत्तर प्रदेश में ही हुई। उन्होंने नोएडा में सहारा ग्रुप की नींव रखी। लखनऊ में सहारा सिटी बनाई। वे सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक थे। लोग उन्हें प्यार से सहाराश्री कहते थे। देश के कई नामचीन नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों से उनके अच्छे संबंध रहे। मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सेबी ने उन पर शिकंजा कसना शुरू किया। उसके बाद वे पतन की ओर चले गए। सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना राय और बेटे सुशांतो राय ने दक्षिण-पूर्वी यूरोप के देश मैसेडोनिया की नागरिकता ले ली है। वहीं सुब्रत रॉय भारत में ही रहते थे और अपने वतन में ही उन्होंने आखिरी सांस ली।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 15, 2023 06:59 PM
संबंधित खबरें