Amit Shah on Manipur Violence: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सोमवार 18 नवंबर प्रचार का आखिरी दिन हैं। इस बीच आज बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश में 4 रैलियां होनी थीं, लेकिन उन्होंने अपना चुनाव कार्यक्रम रद्द कर दिया और दिल्ली पहुंच गए। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल था कि प्रधानमंत्री की गैर मौजूदगी में देश संभाल रहे अमित शाह अचानक दिल्ली क्यों रवाना हो गए?
अब यह जानकारी सामने आ रही है कि मणिपुर हिंसा की वजह से शाह ने अपना चुनावी दौरा रद्द किया और दिल्ली पहुंच गए। यहां पहुंचते ही उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक को राजधानी इंफाल रवाना कर दिया और पूरे मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है। वे लगातार मणिपुर के हालात पर नजर रख रहे हैं और उच्चाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं।
स्मृति ईरानी करेंगी संबोधित
बता दें कि आज अमित शाह गढ़चिरौली, वर्धा, काटोल और सांवेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे। वहीं पार्टी ने फैसला लिया है कि शाह की जगह पर अब स्मृति ईरानी इन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। मणिपुर के हालात को देखते हुए लग रहा है कि वहां पर किसी भी समय राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। मणिपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई थी, लेकिन वहां पर दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Kailash Gehlot के AAP छोड़ने के क्या मायने? इस्तीफा दिया तो BJP ने किया स्वागत
मणिपुर में क्यों भड़की हिंसा की आग?
मणिपुर में जुलाई 2023 से जातीय संघर्ष चल रहा है। हालांकि बीच में पूरे प्रदेश में स्थिति ठीक हो गई थी, लेकिन बीच-बीच में कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचती है। उपद्रवियों ने शनिवार रात 3 मंत्रियों और 6 विधायकों के घरों को आग के हवाले कर दिया था। माना जा रहा है कि उपद्रव मचाने वाले सभी उपद्रवी कुकी और जो समुदाय से हैं। कुछ दिन पहले कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले में सीआरपीएफ के कैंप में हमला किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी ने सभी उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। इसकेे बाद से ही प्रदेश में तनाव चरम पर है। सरकार ने 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh में एक घंटे से चल रही मुठभेड़, नक्सलियों को बड़े नुकसान का अंदेशा