---विज्ञापन---

देश

एअर इंडिया की 8 फ्लाइट्स कैंसिल, 4 घरेलू और 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल, जानें क्यों की गईं रद्द?

Air India Flights Cancel: एअर इंडिया ने आज फिर अपनी फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। रद्द की गई उड़ानों में 4 घरेलू और 4 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया की उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं और कंपनी ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 20, 2025 10:30
Air India Flight | Ahmedabad Plane Crash | Air India
एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौट आई है और कुछ फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।

Air India Flights Cancel: एअर इंडिया ने आज फिर अपनी 8 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। आज रद्द की गई फ्लाइट्स में 4 इंटरनेशनल दुबई से चेन्नई की फ्लाइट AI906, दिल्ली से मेलबर्न की फ्लाइट AI308, मेलबर्न से दिल्ली की फ्लाइट AI309, दुबई से हैदराबाद की फ्लाइट AI2204 शामिल है। पुणे से दिल्ली की फ्लाइट AI874, अहमदाबाद से दिल्ली की फ्लाइट AI456, हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट AI-2872 और चेन्नई से मुंबई की फ्लाइट AI571 भी कैंसिल की गई है। यह चारों घरेलू उड़ानें हैं। वहीं फ्लाइट्स को रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से रद्द किया गया है।

प्लेन क्रैश के बाद रद्द हो रहीं उड़ानें

बता दें कि 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। हादसे में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों समेत 275 लोग मारे गए थे। विमान हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, क्योंकि अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान बाउंड्री के पास मेडिकल स्टूडेंट्स के हॉस्टल के ऊपर गिर गया था। इस हादसे के बाद एअर इंडिया की कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। कई फ्लाइट्स रद्द की गईं और कुछ फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया। हर रोज फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित हो रही है। भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, हादसे के बाद 12 से 17 जून के बीच कुल 83 उड़ानें रद्द हुईं। इनमें 66 फ्लाइट्स के प्लेन बोइंग-787 थे।

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या में कटौती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद बने हालातों के मद्देनजर एअर इंडिया ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। फ्लाइट्स की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती 15 जुलाई तक लागू रहेगी। करीब 20 इंटरनेशनल रूट्स पर 38 साप्ताहिक उड़ानों की संख्या घटाई गई है। बोइंग कंपनी के विमानों की जांच के चलते उड़ानों की संख्या घटाई गई है। कंपनी की ओर से 3 इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट्स सस्पेंड भी कर दी गई है। कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद DGCA ने एयरलाइन के 33 बोइंग विमानों की जांच करने का आदेश दिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 20, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें