---विज्ञापन---

देश

कौन हैं ABVP के कुणाल चौधरी? जो बने DUSU के नए सचिव

DUSU Secretary: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनाव पूरे हो गए हैं। 19 सितंबर को वोटों की मतगणना हुई। इसमें सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुणाल चौधरी ने जीत दर्ज की है। कुणाल दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पहले कुणाल DUSU में एग्जीक्यूटिव काउंसलर भी […]

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 19, 2025 15:41
डुसु के नए सचिव कुणाल चौधरी।

DUSU Secretary: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के चुनाव पूरे हो गए हैं। 19 सितंबर को वोटों की मतगणना हुई। इसमें सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुणाल चौधरी ने जीत दर्ज की है। कुणाल दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इससे पहले कुणाल DUSU में एग्जीक्यूटिव काउंसलर भी रहे चुके हैं। इसके अलावा कुणाल ने पीजीडीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद भी जिम्मेदारी निभाई है।

पीजीडीएवी से किया ग्रेजुएशन

कुणाल ने पीजीडीएवी कॉलेज से स्नातक किया है। 2023 में पीजीडीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित
हुए, अपने कॉलेज बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ी। वर्तमान में बौद्ध अध्ययन विभाग में परास्नातक के छात्र है। कुणाल चौधरी गत वर्षों से स्टूडेंट एक्टिविज्म में सक्रिय भूमिका निभाते हुए छात्रों की आवाज को मुखरता दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहराया ABVP का परचम, 3 पदों पर किया कब्जा, NSUI के पाले में एक सीट

क्रिकेटर से लेकर कलाकारों ने किया था प्रचार

प्रसिद्ध कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने भी कुणाल का समर्थन किया था। सीरियल के तारक मेहता और जेठा लाल ने एक वीडियो बनाकर कुणाल के पक्ष में मतदान की अपील की थी। कुणाल ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था। चुनाव में यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने कुणाल चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं ABVP के कुणाल चौधरी? जो बने DUSU के नए सचिव

First published on: Sep 19, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.