---विज्ञापन---

देश

फुटबॉल प्लेयर, फोटोग्राफर… मिलिए रेहान वाड्रा की मंगेतर अवीवा बेग से, जल्द बनेंगी प्रियंका गांधी के घर की बहू

सूत्रों के मुताबिक, अवीवा बेग और रेहान वाड्रा पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने अब बेहद प्राइवेट समारोह में एक दूसरे से सगाई कर ली.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 30, 2025 16:29
Who is Aviva Baig
अवीवा बेग का परिवार दिल्ली में ही रहता है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई की खबरों ने हलचल तेज कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्त रहे रेहान और अवीवा अब एक-दूसरे के हमसफर बनने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों लोग पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे. रेहान ने हाल ही अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों परिवारों ने रेहान और अवीवा के रिश्ते को मंजूरी दे दी. इसके बाद बेहद प्राइवेट समारोह में दोनों ने सगाई की. सगाई में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे. हालांकि, अभी तक शादी की तारीख के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पूरी की. इसके बाद ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की. उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, अवीवा भी एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. अवीवा नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

---विज्ञापन---

अवीवा बेग लाइमलाइट से दूर रहती हैं. अवीवा बेग का परिवार दिल्ली में ही रहता है. दोनों परिवार के करीबी रिश्ते भी बताए जा रहे हैं.

अवीवा Atelier 11 नाम की फ़ोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी की को-फ़ाउंडर हैं. यह कंपनी पूरे भारत में एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है.अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन में अलग-अलग रोल में काम किया है. वह PlusRymn में एक फ़्रीलांस प्रोड्यूसर हैं. इसके अलावा PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर चुकी हैं. Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में भी इंटर्नशिप पूरी की है.

---विज्ञापन---

अवीवा के पिता इमरान बेग एक बिज़नेसमैन हैं. उनकी शादी नंदिता बेग से हुई है, जो एक जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रियंका गांधी की करीबी और पुरानी दोस्त हैं.

कौन है रेहान वाड्रा?

रेहान वाड्रा ने देहरादून के ‘द दून स्कूल’ से पढ़ाई की है, यह वही स्कूल है जहां राजीव गांधी और राहुल गांधी ने भी पढ़ाई की थी. इसके बाद वह राजनीति में उच्च शिक्षा के लिए लंदन के ‘स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज’ चले गए. रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट हैं. वह दस साल की उम्र से ही अपने कैमरे के लेंस के जरिए दुनिया को कैद कर रहे हैं. उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी है.

2021 में, जूनियर वाड्रा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी पहली सोलो एग्जीबिशन ‘डार्क परसेप्शन’ लगाई थी. रेहान की मां प्रियंका गांधी वाड्रा को भी फोटोग्राफी का शौक है. जिसकी वजह से फोटोग्राफी रेहान का बचपन का जुनून रहा है. रेहान के नाना, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी से प्यार था.

First published on: Dec 30, 2025 11:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.