---विज्ञापन---

‘गैंगस्टर’ आखिर होते कौन हैं? जो इस समय भारत-कनाडा में करा रहे हैं तनातनी

What is Gangsters, India Canada Khalistan Row: भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे एक की वजह खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर की हत्या है। हरदीप सिंह निज्जर को लेकर तनाव बना हुआ था कि इसी बीच भारत के मोस्टवांटेड खूंखार गैंगस्टर सुक्खा दुनेके का कनाडा में मर्डर हो गया। हमलावरों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 22, 2023 16:50
Share :
What is gangsters, Know gangsters Act, India Canada Khalistan Row, India Canada Row, India Canada, IMP News

What is Gangsters, India Canada Khalistan Row: भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे एक की वजह खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर की हत्या है। हरदीप सिंह निज्जर को लेकर तनाव बना हुआ था कि इसी बीच भारत के मोस्टवांटेड खूंखार गैंगस्टर सुक्खा दुनेके का कनाडा में मर्डर हो गया। हमलावरों ने सुक्खा को 15 गोलियां मारी गई। तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है। तत्काल प्रभाव से वीजा सर्विस रोक दी है।

पहले जानते हैं कि फिलहाल भारत और कनाडा के बीच मामला क्या है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने हाल ही में 11 और गैंगस्टरों-आतंकियों की फोटो समेत लिस्ट जारी की थी। इसमें 11वां नाम सुक्खा दुनेके का था। इसके अलावा कई और गैंगस्टर्स ऐसे हैं जो पंजाब से भागकर कनाडा में छिपे हैं। सामने ये भी आया है कि एक साल में कनाडा में भारत विरोधी 15 घटनाएं भी हो चुकी हैं। अब सवाल उठता है कि कनाडा में कौन-कौन से गैंगस्टर्स छिपे हैं? एक साल में कब-कब, कौन-कौन सी घटनाएं कनाडा में हुई और आखिर ‘गैंगस्टर’ होता क्या है?

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था। अब ये तनाव और ज्यादा बढ़ गया क्योंकि बुधवार यानी 20 सितंबर को कनाडा के विनीपिग में सुक्खा दुनेके की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। सुक्खा को हमलावरों ने एक नहीं बल्कि 15 गोलियां मारी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर सुक्खा की हत्या के बाद मोगा के एसएसपी ने बताया कि सुक्खा दुनेके के खिलाफ हाल के दिनों में 18 आपराधिक मामले चल रहे थे, लेकिन साल 2017 में जब वो भारत छोड़कर फर्जी वीजा पर कनाडा भागा था। तब उसके खिलाफ 7 क्रिमिनल केस दर्ज थे।

यह भी पढ़ेंः मेरे दादा के हत्यारों का दाहिना हाथ था ‘आतंकी निज्जर’, कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा

कौन था सुक्खा दुनेके?

सुक्खा दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव का रहने वाला था। अपराध की दुनिया में आने से पहले सुक्खा डीसी ऑफिस में काम करता था। अपराध की दुनिया में आने के बाद काफी वक्त फरीदकोट जेल में गुजारा। जमानत पर बाहर आने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनवाया और 2017 में कनाडा भाग गया था। फरारी के वक्त सुक्खा पर 7 क्रिमिनल केस दर्ज थे। नंगल अंबिया हत्याकांड में दुनेके का नाम सामने आया। जांच में सामने आया था कि वारदात के लिए हथियार और शूटर मुहैया कराए थे।

सूत्रों के अनुसार, सुक्खा दुनेके मूलरूप से बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के तुरंत बाद ही उसने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। कनाडा में सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला के करीब आ गया। फिर पंजाब में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली शुरू कर दी। मोगा एसएसपी ने बताया कि कनाडा के विनीपिग में हुई खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया इसको लेकर पोस्ट भी किया है।

बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा ये

हांजी सत श्री अकाल, राम राम सारेयां नूं। ये सुक्खा दुनेके, जो बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनीपिग सिटी में, उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस हेरोइन एडिक्टेड नशेड़ी ने सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए बहुत घर उजाड़े थे।

फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने आगे लिखा है कि सुक्खा दुनेके का हाथ गुरलाल बराड़, विक्की मिट्टूखेड़ा और संदीप नंगल अंबिया के मर्डर में था। सुक्खा ने ही कनाडा में रहते हुए हत्याकांड को अंजाम दिलाया, जिसका बदला लॉरेंस गैंग ने लिया है। गैंग की ओर से धमकी दी गई है कि अभी दो-चार गैंगस्टर जो बचे हुए हैं, उन्हें भी लॉरेंस गैंग बहुत जल्द खत्म करेगा।

यह भी पढ़ेंः ‘आतंक और गंभीर अपराधियों को मंच न दें’, भारत-कनाडा टेंशन के बीच टीवी चैनल्स को केंद्र की एडवाइजरी

इस बीच बुधवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को धमकी दी है, जिसमें कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके बाद कनाडाई हिंदुओं ने जस्टिन ट्रूडो सरकार को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पन्नू के बयानों पर चिंता जताई गई है और उसे हेट क्राइम घोषित करने की अपील की है। कनाडाई हिंदू संगठन हिंदू फोरम कनाडा ने मिनिस्टर ऑफ पब्लिक सेफ्टी डोमिनिक लेब्लेन को ये खत लिखा। हिंदू संगठन ने अपने पत्र में कहा कि पन्नू ने अपनी और अपने खालिस्तानी सहयोगियों के विचारों को स्पष्ट रूप से रखा है कि वो ऐसे लोगों को टारगेट करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं। कनाडा सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल, धरमन सिंह, लखबीर सिंह, दिनेश शर्मा, नीरज पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखडोल सिंह, गौरव पतयाल और दलेर सिंह का नाम फोटो के साथ जारी किया है। एनआईए ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए कहा कि इनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो साझा करें।

गैंगस्टर और गैंगस्टर एक्ट क्या होता है?

गैंगस्टर एक्ट अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई होती है। एक अधिकारी ने बताया कि दो या दो से अधिक व्यक्ति जब अवैध आर्थिक लाभ के लिए काम करते हैं, तो उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाता है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत पुलिस या संबंधित जांच एजेंसी अलग से मुकदमा दर्ज करती है। अपराधी के खिलाफ पूर्व में लिखे गए सभी मुकमदों की विवेचना को इसमें शामिल किया जाता है। अपराधी की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) में कुर्क किया जाता है। खास बात ये है कि गैंगस्टर एक्ट चोरों के समूह से लेकर बड़े अपराधारियों तक पर लागू होता है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Sep 22, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें