India-Canada Row: आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में हत्या कर दी गई थी। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। हालांकि, भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। अब, एक कांग्रेस सांसद ने जस्टीन ट्रूडो की पार्टी और आतंकी नज्जीर पर गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस सांसद ने जस्टिन ट्रूडो की पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को हरदीप सिंह निज्जर जैसे आतंकवादियों से फंड मिल रहा है। रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में खालिस्तानियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ”निज्जर उन खालिस्तानियों का दाहिना हाथ था, जिन्होंने मेरे दादा की हत्या की थी।”
सांसद ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “वह (निज्जर) 1993 में वहां (कनाडा) गए और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई…निज्जर एंड कंपनी दस सर्वाधिक वांछित गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों में से एक है।”
#WATCH | Delhi: On India-Canada row, Congress MP Ravneet Singh Bittu says, "I had a discussion (regarding the students in Canada) with PM Modi in the Parliament yesterday and he told me that they'll take care of it …Hardeep Singh Nijjar was the right hand of the killers who… pic.twitter.com/2MeWgaCLoj
— ANI (@ANI) September 21, 2023
कनाडा पाकिस्तान का भूमिका निभा रहा है
लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कनाडाई सरकार इन गैंगस्टरों और आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरों से ईमानदारी से निपटने में नाकाम थी। उन्होंने आगे कहा, “अगर ट्रूडो के पिता और उनकी पार्टी (चरमपंथी) खतरों से निपटने में ईमानदार थे, तो उन्हें 1985 के एयर इंडिया 182 बम विस्फोट की उचित जांच करनी चाहिए थी।” “जो पहले पाकिस्तान हुआ करता था, कनाडा अब वही भूमिका निभा रहा है।”
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर Sukha Dunkee की हत्या की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, फेसबुक पोस्ट में लिखा- भाई का लिया बदला
सांसद ने कहा, “ये गैंगस्टर पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं और युवा पंजाबियों को बर्बाद कर रहे हैं। निज्जर एंड कंपनी ने कनाडा में हमारे गुरुद्वारों पर कब्जा कर लिया है और हम वहां जो चढ़ावा चढ़ाते हैं, उसका पूरा पैसा ट्रूडो की पार्टी को दिया जाता है।”
कांग्रेस सांसद ने भारतीय छात्रों की सुरक्षा की चिंता जताई
Wrote a letter to Hon'ble Prime Minister Sh. Narendra Modi ji to personally intervene in the India-Canada issue and ensure the well-being & sense of security of Indian students studying in Canada. pic.twitter.com/e7Kl2WDZAy
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) September 21, 2023
रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा की चिंता जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।