TMC Leader Murder : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। छठवें चरण की वोटिंग से एक दिन पहले तूणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में फेंक दिया। इस घटना से पश्चिम बंगाल की पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में घटी है। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे टीएमसी कार्यकर्ता बाइक से घर वापस आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन पर अचानक से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर टीएमसी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया और फिर लाश को तालाब में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : ‘बवाल के लिए 50 पिस्टल और 600 कारतूस चाहिए…’ TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप
टीएमसी कार्यकर्ता की पहचान शेख मैबुल के रूप में हुई। वे ग्राम पंचायत के सदस्य भी रह चुके थे। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
भाजपा के पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार
चुनाव के बीच हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। टीएमसी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीजेपी के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : संदेशखाली में दो महिलाओं ने TMC नेता के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों से किया इंकार, कहा- बीजेपी ने बनाया दबाव
पश्चिम बंगाल में कब-कब हुई थी झड़प?
आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में 22 मई को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें भाजपा की एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि 7 कार्यकर्ता जख्मी हो गए थे। बैरकपुर में 20 मई को भी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था। 19 अप्रैल को वोटिंग से पहले कूचबिहार में दो पार्टियों के नेता आपस में भिड़ गए थे।