---विज्ञापन---

देश

West Bengal: मुर्शिदाबाद के फरक्का में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। घटना शनिवार देर शाम मुर्शिदाबाद के फरक्का की बताई जा रही है। पथराव की घटना में हाई स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। उधर, घटना के बाद रेलवे ने जांच […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Mar 12, 2023 08:26
kolkata, vande bharat train, stone pelted, windows damaged, howrah station, eastern railway

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। घटना शनिवार देर शाम मुर्शिदाबाद के फरक्का की बताई जा रही है। पथराव की घटना में हाई स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। उधर, घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।

पूर्व रेलवे ने एक बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की एक घटना सामने आई है, जिसमें हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

न्यूज एजेंसी ANI के पास मौजूद विजुअल्स में हावड़ा (West Bengal) स्टेशन के पास ट्रेन पर कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के कारण हाई-स्पीड ट्रेन की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं।

जनवरी में दार्जिलिंग में वंदे भारत पर हुआ था पथराव

जनवरी 2023 में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जानकारी दी थी कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास दो डिब्बों पर पथराव किया गया था। पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी3 और सी6 की खिड़कियां क्षतिग्रस्त पाई गईं थीं।

दार्जिलिंग से पहले जनवरी में ही हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था जिससे एक्सप्रेस के एक कोच के खिड़की के शीशे टूट गए थे।

First published on: Mar 12, 2023 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.