---विज्ञापन---

West Bengal News: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर 24 परगना से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के महेशतल्ला इलाके में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 21, 2023 15:36
Share :
West Bengal News

उत्तर 24 परगना से अमरदेव पासवान की रिपोर्टः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के महेशतल्ला इलाके में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घायलों का चल रहा इलाज

हादसे में पटाखा फैक्ट्री मालिक की 52 वर्षीय पत्नी लिपिका हाती, 22 वर्षीय बेटा शांतनु हाती समेत एक 17 वर्षीय आलो दास बुरी तरह झुलस कर मर गए। वहीं धमाके में कारण कई अन्य लोग घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि जहां फैक्ट्री में धमाका हुआ है वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से फैल गई। महेशतला और बजबज से दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।

और पढ़िए – West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले में 37 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद अयन शील गिरफ्तार, जानें कौन है ये आरोपी

---विज्ञापन---

अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, इतनी भीड़भाड़ वाली जगह में इस तरह की खतरनाक फैक्ट्री स्थापित करने का कोई प्रावधान नहीं है। पीड़ितों के जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 21, 2023 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें