---विज्ञापन---

West Bengal Lok Sabha Election Result: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, दीदी का चला जादू

Bengal Chunav Result: देश में लोकसभा चुनावों को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं, जहां टीएमसी ने अधिक सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 4, 2024 20:20
Share :
West Bengal Lok Sabha Election 2024 Hindi
West Bengal Lok Sabha Election 2024 Hindi

West Bengal Lok Sabha Chunav Updates: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके तहत राज्य में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, जबकि ममता दीदी का जादू चला है। अबतक के चुनावी रुझानों में बंगाल में 30 सीटों पर टीएमसी और 11 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है। देखें सीट वाइज कौन उम्मीदवार आगे और कौन पीछे?

---विज्ञापन---

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट  

नंबर  लोकसभा सीट  आगे  पीछे 
1 डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी (TMC) अभिजीत दास (BJP)
2 उत्तरी कोलकाता बंद्योपाध्याय सुदीप (TMC) तापस रॉय (BJP)
3 बहरामपुर यूसुफ पठान (TMC) अधीर रंजन चौधरी (Congress)
4 कृष्णानगर महुआ मोइत्रा (TMC) अमृता राव (BJP)
5 जादवपुर सयानी घोष (TMC) डॉ. अनिर्बान गांगुली (BJP)
6 बर्धमान-दुर्गापुर आजाद कीर्ति झा (TMC) दिलीप घोष (BJP)
7 तमलुक अभिजीत गंगोपाध्याय (BJP) देबांगशु भट्टाचार्य (TMC)
8 झारग्राम कालीपाड़ा सारेन (खेरवाल) (TMC) डॉ. प्रणत टुडू (BJP)
9 अलीपुरद्वार मनोज तिग्गा (BJP) प्रकाश चिक बराक (TMC)
10 आरामबाग बैग मिताली (TMC) अरूप कांति दीगर (BJP)
11 आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा (TMC) एसएस अहलुवालिया (BJP)
12 उलुबेरिया सजदा अहमद (TMC) अरुणोदय पॉल चौधरी (BJP)
13 बालुरघाट सुकांत मजूमदार (BJP) बिप्लब मित्र (TMC)
14 बनगांव शांतनु ठाकुर (BJP) विश्वजीत दास (TMC)
15 बांकुरा अरूप चक्रवर्ती (TMC) डॉ. सुभाष सरकार (BJP)
16 बारासात काकोली घोष दस्तीदार (TMC)  स्वपन मजूमदार (BJP)
17 बर्धमान पूरब डॉ. शर्मिला सरकार (TMC) असीम कुमार सरकार (BJP)
18 बैरकपुर पार्थ भौमिक (TMC) अर्जुन सिंह (BJP)
19 बसीरहाट एसके नुरुल इस्लाम (TMC) रेखा पात्रा (BJP)
20 बीरभूम शताब्दी रॉय (TMC) देबतनु भट्टाचार्य (BJP)
21 बिष्णुपुर खान सौमित्र (BJP) सुजाता मंडल (TMC)
22 बोलपुर असित कुमार मल (TMC) पिया साहा (BJP)
23 कूचबिहार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया (TMC) निसिथ प्रमाणिक (BJP)
24 दार्जिलिंग राजू बिस्ता (BJP) गोपाल लामा (TMC)
25 दमदम सौगत रे (TMC) सिलभद्र दत्त (BJP)
26 घाटाल अधिकारी दीपक (देव) (TMC) डॉ. हिरण्मय चट्टोपाध्याय (BJP)
27 हुगली रचना बनर्जी (TMC) लॉकेट चटर्जी (BJP)
28 हावड़ा प्रसून बनर्जी (TMC) डॉ रथिन चक्रवर्ती (BJP)
29 जलपाईगुड़ी डॉ. जयंत कुमार रॉय (BJP) निर्मल चंद्र रॉय (TMC)
30 जंगीपुर खलीलुर्रहमान (TMC) मुर्तजा हुसैन बोकुल (Congress)
31 जॉयनगर प्रतिमा मोंडल (TMC) अशोक कंडारी (BJP)
32 कांथी अधिकारी सौमेंदु (BJP) उत्तम बारिक (TMC)
33 कोलकाता दक्षिण माला रॉय (TMC) देबाश्री चौधरी (BJP)
34 मालदा दक्षिण ईशा खान चौधरी (TMC) श्रीरूपा मित्रा चौधरी (निर्भया दीदी) (BJP)
35 मालदा उत्तर खगेन मुर्मू (BJP) प्रसून बनर्जी (TMC)
36 मथुरापुर बापी हलधर (TMC) अशोक पुरकैत (BJP)
37 मेदिनीपुर जून मालियाह (TMC) अग्निमित्र पॉल (BJP)
38 मुर्शिदाबाद अबू ताहिर खान (TMC) एमडी सलीम (लेफ्ट)
39 पुरुलिया ज्योतिर्मय सिंह महतो (BJP) शांतिराम महतो (TMC)
40 रायगंज कार्तिक चंद्र पॉल (BJP) कल्याणी कृष्ण (TMC)
41 रानाघाट जगन्नाथ सरकार (BJP) मुकुट मणि अधिकारी (TMC)
42 श्रीरामपुर कल्याण बनर्जी (TMC) कबीर शंकर बोस (BJP)

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार

फिलहाल यहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार है। बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी यहां तीसरी बार जीतकर सीएम बनी हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो बंगाल में 22 सीट पर टीएमसी, 18 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीती थी। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था।

---विज्ञापन---

बंगाल की प्रमुख लोकसभा सीटें

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। 2009 से यह सीट तृणमूल कांग्रेस के पास है। 2014 से अभिषेक बनर्जी इस सीट पर जीत संसद पहुंचते आए हैं। इस बार बीजेपी ने उनके सामने बॉबी कुमार दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर 25 साल से टीएमसी का कब्जा है। वर्तमान में यहां की माला रॉय सांसद है, पार्टी ने उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने इस सीट से देबाश्री चौधरी को मैदान में उतारा है।

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 04, 2024 05:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें