---विज्ञापन---

West Bengal के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई खतरों की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ‘जेड प्लस’ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया है। सीवी आनंद बोस को देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो सुरक्षा मुहैया कराएंगे। सेवानिवृत्त सिविल सेवक सीवी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 5, 2023 14:50
Share :
West Bengal

West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई खतरों की आशंका के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ‘जेड प्लस’ श्रेणी सुरक्षा कवर दिया है। सीवी आनंद बोस को देशभर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो सुरक्षा मुहैया कराएंगे।

सेवानिवृत्त सिविल सेवक सीवी आनंद बोस ने बीते साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल बनने से पहले सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा जांच समिति के सदस्य थे। सीवी आनंद बोस पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। सीवी आनंद बोस ने शिक्षा, वन और पर्यावरण, श्रम और सामान्य प्रशासन जैसे विभिन्न मंत्रालयों में जिला कलेक्टर, प्रधान सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

देश में पांच कैटेगरी में मिलती है सुरक्षा

बता दें कि खतरों का आकलन करने के बाद सुरक्षा श्रेणी को पांच समूहों में विभाजित किया जाता है। इनमें X, Y, Z, Z+, SPG और अन्य सुरक्षा होती हैं। ऐसी सुरक्षा VIPs और VVIPs, एथलीटों, मनोरंजन करने वालों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों के लिए होती है।

---विज्ञापन---

जेड प्लस केंद्रीय सुरक्षा कवच की उच्चतम श्रेणी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी में कुल 58 जवानों की तैनाती होती है। इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय मे राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वॉचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 04, 2023 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें