CM Mamata Banerjee Statement On Mrityu Kumbh Controversy : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने वाले बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है तो वहीं साधु-संत भड़क उठे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान पर सफाई दी और 144 साल बाद महाकुंभ होने के दावे को गलत बताया।
144 साल बाद महाकुंभ होने का दावा सही नहीं : CM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में 144 साल बाद ग्रह नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बना है, जिससे लोग पुण्य कमाने के लिए प्रयागराज जा रहे है। इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारें। मेरी जानकारी के अनुसार, पुण्य स्नान (पवित्र डुबकी) की व्यवस्था हर साल आती है। दरअसल, हम गंगासागर मेला आयोजित करते हैं, इसलिए मुझे पवित्र डुबकी के बारे में पता है।
यह भी पढ़ें : ममता के करीबी और TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CM ने वारदात पर कही ये बात
Howrah | West Bengal CM Mamata Banerjee says, “After 144 years, Maha Kumbh will come. This is not right. If I’m wrong, correct me. As per my knowledge, the punya snan (holy dip) system comes every year. Actually, we organize the Gangasagar Mela. That’s why I know about the holy… pic.twitter.com/ILWaqFyoIr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 25, 2025
सीएम ममता ने दी सफाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपने मृत्यु कुंभ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के बारे में कभी नहीं कहा, मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्था और तैयारी की बात कर रही हूं। अगर कोई प्लानिंग नहीं होती तो लोग परेशान होंगे। मैं योगी सरकार से अपील करती हूं कि वह महाकुंभ 2025 भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दे।
अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 144 साल बाद महाकुंभ होने के दावे पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। लोगों के इस भ्रम को दूर करने के लिए सरकार और अखाड़ों को सफाई देनी चाहिए कि 12 वर्षीय चक्र के अनुसार ही यह महाकुंभ हो रहा है।
यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर मनाती रहीं ममता बनर्जी, नहीं माने डॉक्टर, किस जिद के चलते नहीं हो पाई मुलाकात?