---विज्ञापन---

देश

‘144 साल बाद महाकुंभ होने का दावा सही नहीं’, मृत्यु कुंभ विवाद पर CM ममता बनर्जी की आई सफाई

CM Mamata Banerjee Statement On Mrityu Kumbh Controversy : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 144 साल बाद महाकुंभ होने के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सही बात नहीं है। उन्होंने मृत्यु कुंभ पर भी सफाई दी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 25, 2025 18:27
Mamata Banerjee, West Bengal CM house, mamata banaerjee house, kolkata police
CM Mamata Banerje

CM Mamata Banerjee Statement On Mrityu Kumbh Controversy : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने वाले बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है तो वहीं साधु-संत भड़क उठे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बयान पर सफाई दी और 144 साल बाद महाकुंभ होने के दावे को गलत बताया।

144 साल बाद महाकुंभ होने का दावा सही नहीं : CM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में 144 साल बाद ग्रह नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बना है, जिससे लोग पुण्य कमाने के लिए प्रयागराज जा रहे है। इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारें। मेरी जानकारी के अनुसार, पुण्य स्नान (पवित्र डुबकी) की व्यवस्था हर साल आती है। दरअसल, हम गंगासागर मेला आयोजित करते हैं, इसलिए मुझे पवित्र डुबकी के बारे में पता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ममता के करीबी और TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, CM ने वारदात पर कही ये बात

सीएम ममता ने दी सफाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपने मृत्यु कुंभ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं के बारे में कभी नहीं कहा, मैं उनका सम्मान करती हूं। मैं प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्था और तैयारी की बात कर रही हूं। अगर कोई प्लानिंग नहीं होती तो लोग परेशान होंगे। मैं योगी सरकार से अपील करती हूं कि वह महाकुंभ 2025 भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दे।

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 144 साल बाद महाकुंभ होने के दावे पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। लोगों के इस भ्रम को दूर करने के लिए सरकार और अखाड़ों को सफाई देनी चाहिए कि 12 वर्षीय चक्र के अनुसार ही यह महाकुंभ हो रहा है।

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर मनाती रहीं ममता बनर्जी, नहीं माने डॉक्टर, किस जिद के चलते नहीं हो पाई मुलाकात?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 25, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें